जयपुर। राजस्थान सरकार ने सोमवार देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा के आठ एवं राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 218 अधिकारियों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पदस्थापन की प्रतीक्षा में आईएएस विनीता बोहरा को राजस्थान जनजातीय क्षेत्रीय विकास सहकारी संघ उदयपुर की प्रबंध निदेशक, डॉ. कुंज बिहारी पाण्ड्या को राजस्थान पर्यटन विकास निगम का प्रबंध निदेशक, वंदना सिंघवी को अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) एचसीएम रीपा जोधपुर, एच गुईटे को राजस्थान राज्य बस टर्मिनल विकास प्राधिकरण जयपुर का सचिव तथा पदस्थापन की प्रतीक्षा में खुशहाल यादव को संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हैल्थ इंश्योरेंस एजेंसी एवं संयुक्त शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर लगाया गया हैं।
पदस्थापन की प्रतीक्षा में आईएएस सौरभ स्वामी को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्रीगंगानगर, जसमीत संधू को उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट ब्यावर (अजमेर) एवं आईएएस अर्तिका शुक्ला को उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट अजमेर लगाया गया है।
इसके अलावा गत 25 फरवरी को आईएएस विनीता श्रीवास्तव का रजिस्ट्रार राजस्व मण्डल अजमेर से किया गया गया स्थानांतरण एवं पदस्थापन निरस्त कर दिया गया जबकि जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लि जयपुर प्रबंध निदेशक सुबीर कुमार को अपने पद के कार्य के साथ आयुक्त राजस्थान आवासन मण्डल जयपुर के पद का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया हैं।
इसी तरह स्थानांतरण एवं पदस्थापन किए गए 218 आरएएस अधिकारियों में संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक (क-2) विभाग राजीव जैन को रिक्त पद पर राजस्थान आवासन मण्डल जयपुर में सचिव तथा आरएएस जय सिंह को जैन की जगह लगाया गया हैं जबकि आरएएस अवधेश सिंह को जय सिंह की जगह उपशासन सचिव कार्मिक (क-3) विभाग में लगाया गया हैं।
आरएएस असलम शेर खान को रिक्त पद संयुक्त शासन सचिव कार्मिक (ख) विभाग जयपुर, आरएएस मुकुल शर्मा को खान के स्थान पर, रामनिवास जाट (द्वतीय) को अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बीकानेर तथा छोगाराम देवासी को रिक्त पद पर अतिरिक्त आयुक्त (योजना एवं नीति) आबकारी विभाग उदयपुर के पद पर लगाया गया हैं। इसी तरह अन्य आरएएस अधिकारियों का विभिन्न जगहों पर विभिन्न पदों पर स्थानांतरण एवं पदस्थापन किया गया।