जयपुर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि राजस्थान में रेलवे के विकास के लिए पहले से कई गुना ज्यादा पैसों का आवंटन किया गया हैं और योजना के तहत आठ रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने का काम शुरु कर दिया गया हैं।
वैष्णव ने आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में स्कूटी वितरण कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मीडिया से यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत में वर्ल्ड क्लास रेलवे सुविधा के तहत राजस्थान में योजना के प्रथम चरण में आठ रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास सुविधायुक्त करने के लिए टेंडर होकर काम शुरु हो गया हैं और सात और स्टेशनों का मास्टर प्लान तैयार हो रहा हैं और इनका भी जल्द काम शुरु किया जाएगा।
इनमें कोटा, जयपुर, जयपुर का गांधीनगर, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, बीकानेर, अजमेर, आबूरोड़ एवं पाली-मारवाड़, इस तरह एक-एक करके रेलवे स्टेशन जुड़ते जा रहे हैं और हर सप्ताह एड होते जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन प्रधानमंत्री मोदी का अभियान हैं जिसमें इन रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए बड़ा निवेश हो रहा है और जयपुर स्टेशन पर 717 करोड़ का निवेश हो रहा है। इसी तरह गांधीनगर स्टेशन पर 211 करोड़ एवं उदयपुर रेलवे स्टेशन पर 354 करोड़ का निवेश हो रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशनों के लिए जो टेंडर हो चुका हैं उसके लिए अब तक 2295 करोड़ की स्वीकृति हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि यह आत्मनिभर्र भारत की एक मिसाल हैं।
उन्होंने मोदी के 75 हजार 226 नौजवानों को रोजगार के नियुक्ति पत्र देने पर उनका आभार जताते हुए कहा कि इस अवसर पर वह जयपुर आए हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में रेलवे में पिछले आठ साल में काफी विकास के काम हुए हैं। उन्होंने कहा कि दस साल पहले तक राजस्थान के लिए ज्यादा से ज्यादा 750 करोड़ ही आवंटित होते थे, इस कारण परियोजनाएं अटकी रहती और वर्षों काम नहीं होता था। मोदी के आने के बाद राजस्थान के लिए आवंटन पहले दो गुना किया गया और फिर तीन गुना बढाकर सात हजार 565 रुपए का आवंटन कर दिया गया हैं और 57 हजार करोड़ रुपए नए काम स्वीकृत हो चुके हैं।
वैष्णव ने कहा कि उनके पास अंडरपास, फ्लाई ओवर, ठहराव आदि के कई काम के बारे में निवेदन मिले हैं और उन्होंने पार्टी कार्यालय में बैठकर सुना हैं, जल्द से जल्द इनका समाधान भी किया जाएगा।
उन्होंने टेलीकॉम के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि 7100 गांवों के लिए कुल साढ़े पांच हजार टावर स्वीकृत हुए हैं जो 6900 करोड़ मूल्य के है और राजस्थान के लिए मंजूर हुए हैं। उन्होंने खुशी जताते हुए बताया कि राजस्थान में आज से 5जी का शुभारंभ हो गया है और अगली दिवाली तक हर कस्बे तक इसकी पहुंच हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि मोदी ने देश की राजनीति को नई दिशा दी और उसी प्रेरणा के तहत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक लाख कन्याओं के खाते खोले हैं। इसके लिए उन्होंने डा पूनियां को विशेष धन्यवाद दिया।
वैष्णव ने एक सवाल के जवाब में वंदे भारत रेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि बहुत जल्द इसकी सेवा जयपुर में उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि बिजली के तार व्यवस्थित होते ही आगामी फरवरी-मार्च तक वंदे भारत की सेवा जयपुर में उपलब्ध होगी।
मोदी सरकार के दो करोड़ रोजगार देने के वादे के सवाल पर वैष्णव ने कहा कि जो बाते करने वाले बाते ही कर रहे हैं, हम काम करने वाले लोग काम ही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आठ साल पहले देश में इलेक्ट्रोनिक मैनीफक्चरिंग जीरो थी और कोई रोजगार नहीं था। आज छह लाख करोड़ का व्यापार हैं और आज 25 लाख लोगों को रोजगार मिल रहा है और आने वाले चार साल में एक करोड़ लोगों को रोजगार मिलने लगेगा।
उन्होंने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में पहले देश में कोई निर्माण नहीं होने से रक्षा उपकरण बाहर से खरीदने पड़ते थे लेकिन आज कम से कम आठ सौ आइटम ऐसे है जो भारत में बन रहे हैं। मेक इन इंडिया के कारण दुनिया भर से कंपनियां भारत में शिफ्ट हुई हैं और यह सब केन्द्र सरकार की नीति के कारण हो रहा है।
उन्होंने मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने विपरीत परिस्थतियों के बावजूद भारत की जनता पर कोई बोझ नहीं पड़ने दिया। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि रेलवे में आज प्रत्येक यात्री को टिकट में 55 प्रतिशत राहत मिल रही है। उन्होंने बताया कि इसमें पिछले साल 62 हजार करोड़ रुपए की यात्रियों को राहत दी गई थी।