Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
8 month ban on the Prithvi Shaw by BCCI - Sabguru News
होम Sports Cricket पृथ्वी शॉ पर लगा 8 महीने का बैन, कहा – सिर्फ कफ़ सिरप पिया था, फिर से करूँगा मजबूत वापसी

पृथ्वी शॉ पर लगा 8 महीने का बैन, कहा – सिर्फ कफ़ सिरप पिया था, फिर से करूँगा मजबूत वापसी

0
पृथ्वी शॉ पर लगा 8 महीने का बैन, कहा – सिर्फ कफ़ सिरप पिया था, फिर से करूँगा मजबूत वापसी
8 month ban on the Prithvi Shaw by BCCI
8 month ban on the Prithvi Shaw by BCCI
8 month ban on the Prithvi Shaw by BCCI

खेल, क्रिकेट | क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर बीसीसीआई ने 8 महीने का बैन लगाया। मामला ये था कि पृथ्वी ने बीसीसीआई के डोपिंग रोधी परीक्षण कार्यक्रम के तहत इंदौर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान यूरीन सैंपल उपलब्ध कराया था। परीक्षण के बाद उनके नमूने में प्रतिबंधित टरबुटैलाइन पाया गया था। जिसपर पृथ्वी शॉ ने कहा- तब मैंने कफ सिरप पीया हुआ था। क्रिकेट मेरी जिंदगी है, मजबूती से वापसी करूंगा।

शॉ के सहित घरेलू क्रिकेट में राजस्थान के लिए खेलने वाले दिव्या गजराज और विदर्भा के लिए खेलने वाले अक्षय डुल्लरवार को भी 8 महीने के लिए सस्पेंड किया है। बीसीसीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा, “पृथ्वी शॉ की पुष्टि से सहमत होकर बोर्ड ने उन्हें आठ माह के लिए निलंबित किया है। यह निलंबन 16 मार्च 2019 से शुरू हो रहा है और 15 नवंबर को समाप्त होगा।”

बीसीसीआई के अनुसार पृथ्वी शॉ ने इंदौर में 22 फरवरी 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच के दौरान बीसीसीआई के डोपिंग रोधी परीक्षण कार्यक्रम के दौरान यूरिन सैंपल दिया था. उनके नमूने में ‘टर्ब्यूटलाइन’ पदार्थ की मात्रा पाई गई है। यह पदार्थ विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की प्रतिबंधित दवाओं की सूची में शामिल है।