इस्लामाबाद। पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी कबायली क्षेत्र में बारूदी सुरंग की चपेट में आने से एक ही परिवार के आठ सदस्यों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। विस्फोट के समय ये लोग अपने वाहन से इलाके से गुजर रहे थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
क्षेत्रीय प्रशासनिक प्रवक्ता अरबाब अली ने एफे न्यूज को बताया कि विस्फोट सुबह आठ बजे तब हुआ जब वाहन अफगानिस्तान की सीमा से लगी खुर्रम एजेंसी से गुजर रहा था।
उन्होंने कहा कि विस्फोट में पांच महिलाओं और तीन पुरुषों की मौत हो गई। एक अन्य घायल व्यक्ति को पेशावर के अस्पताल ले जाया गया है।
यह विस्फोट ऐसे क्षेत्र में हुआ है जो शिया बहुल इलाका है। इस समुदाय को कई बार निशाना बनाया गया है। अली ने हालांकि कहा कि मंगलवार विस्फोट में मारे गए सभी लोग सुन्नी समुदाय के थे।