अजमेर/जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा निरोगी राजस्थान की संकल्पना को साकार करने के लिए निरंतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। गहलोत ने अजमेर के राजकीय सैटेलाइट चिकित्सालय में 80 नवीन पदों के सृजन को स्वीकृति दी है।
इस स्वीकृति से अब चिकित्सालय में मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री रोग, निश्चेतन (वरिष्ठ विशेषज्ञ) का एक-एक पद, अस्थि रोग, ईएनटी, चर्म एवं रति रोग, दंत रोग, शिशु रोग (कनिष्ठ विशेषज्ञ) का एक-एक पद, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के 3 पद, चिकित्सा अधिकारी के 11 पद, नर्स ग्रेड-प्रथम के 5 पद, नर्स ग्रेड-द्वितीय के 32 पद, लैब टैक्निशियन एवं तकनीकी सहायक संवर्ग के 3 पद, फिजियोथेरेपिस्ट का एक पद, कनिष्ठ लेखाकार का एक पद, लिपिक ग्रेड-द्वितीय के 2 पद स्वीकृत किए गए हैं। वहीं, वार्ड बॉय के 12 और मशीन विद मैन का एक पद (वित्त विभाग के परिपत्र 30 अप्रेल, 2018 के अनुसार) कॉन्ट्रेक्ट पर भरा जाएगा।
वरिष्ठ चिकित्सकों और अन्य पदों की बढ़ोतरी से आमजन को अपने नजदीक ही उपचार की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। उल्लेखनीय है कि चिकित्सालय में बैड क्षमता 100 से बढ़ाकर 180 करने के बाद अशोक गहलोत ने पदों की संख्या भी बढ़ाकर राहत प्रदान की है।