इंदौर । मध्यप्रदेश के इंदौर को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 240 वीं बटालियन की 80 महिला कमांडो की कंपनी उपलब्ध करायी गयी है।
इंदौर शहर पुलिस उपमहानिरीक्षक हरिनारायणचारी मिश्र ने संवाददाताओं को बताया कि मंगलवार को इंदौर पुलिस मुख्यालय पहुंची 80 महिला कमांडो को प्रशिक्षित किया गया है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने महिला कमांडो को जिले की भौगोलिक स्थिति, राजनैतिक परिदृश्य, चुनावी माहौल तथा पुलिस व्यवस्था से अवगत कराया। सभी को पावर पांइट प्रजेन्टेशन व वीडियो फिल्म के माध्यम से व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।