अजमेर। राजस्थान में अजमेर के जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने शुक्रवार को 809वें ख्वाजा साहब के सालाना उर्स की बैठक में दरगाह कमेटी, अंजुमन कमेटियों को स्पष्ट कर दिया है कि कोविड दिशानिर्देशों के अनुरूप ही उर्स की रस्में संभव हो सकेगी और सभी को इसकी अक्षरशः पालना करनी होगी।
पुरोहित ने सभी मुस्लिम प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि दौराने उर्स कम से कम जायरीन आए, इसके प्रयास हो और वे सीमित संख्या में रहे क्योंकि शहर में धारा 144 आगामी 21 फरवरी तक प्रभावी रहेगी और नियमानुसार निश्चित संख्या से ज्यादा लोग एक जगह एकत्रित नहीं हो सकेंगे।
बैठक में पुलिस अधीक्षक जगदीशचंद्र शर्मा के अलावा दरगाह नाजिम अशफाक हुसैन, दरगाह दीवान के पुत्र नसीरुद्दीन चिश्ती, अंजुमन सैयद जादगान के सदर मोईन सरकार, सचिव वाहिद हुसैन, तथा अंजुमन यादगार के एहतेशाम चिश्ती मौजूद रहे और सभी ने प्रशासन के साथ कोविड दिशानिर्देशों की पालना की सहमति जताई।
प्रशासन ने बैठक में यह भी तय किया कि शहर के पार्किंग स्थलों पर विशेष निगरानी रखकर बाहर से आने वाले जायरीनों पर नियंत्रण बनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ख्वाजा साहब का सालाना उर्स आठ फरवरी को झंडा रोहण के साथ अनौपचारिक रूप से शुरू हो जाएगा तथा रजब का चांद दिखने के साथ ही उर्स की विधिवत शुरुआत होगी।