अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 809वें सालाना उर्स के मौके पर केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की ओर से दरगाह शरीफ में चादर पेश की गई।
राजनाथ सिंह ने अपनी ओर से यह चादर दरगाह कमेटी के सदस्य मुन्नवर खान के जरिए यहां भेजी। खादिम मुन्नवर नियाजी ने चादर पेश कराई। राजनाथ सिंह ने अपने संदेश में उर्स की मुबारकबाद देते हुए अमन चैन, खुशहाली, तरक्की व देश की मजबूती के लिए कामना की।
संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार की ओर से भी उर्स के मौके पर चादर पेश की गई। मंच के डॉ. इमरान चौधरी चादर लेकर ख्वाजा के दर पर हाजिर हुए। खादिम शेख दौलत चिश्ती ने बड़ी अकीदत के साथ चादर पेश करा खुशहाली की कामना की।
लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला ने आज राजस्थान के कोटा में अपनी ओर से अजमेर उर्स में चादर पेश करने के लिए प्रतिनिधि मंडल को सौंपी। यह प्रतिनिधि मंडल अजमेर पहुंचकर ओम बिड़ला की ओर से गरीब नवाज की बारगाह में चादर पेश करेगा। ओम बिड़ला ने इस मौके पर गरीब नवाज से समृद्धि और खुशहाली के लिए दुआ की।