जयपुर। राजस्थान में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के तहत 87 पंचायत समिति की 2690 ग्राम पंचायतों पर 81.51 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पी एस मेहरा ने आज बताया कि पहले चरण के तहत शुक्रवार को हुए मतदान में सर्वाधिक मतदान हनुमानगढ़ जिले में हुआ जहां 89.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण के तहत राज्य की 2726 ग्राम पंचायतों में चुनाव कराने की घोषणा की गई थी जिसमें 36 ग्राम पंचायतों में सरपंच पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए।
श्री मेहरा ने बताया कि अजमेर जिले में 80.1 प्रतिशत, अलवर में 83.73, बांसवाड़ा में 86.02, बारां में 82.52, बाड़मेर में 79.85, भरतपुर में 84.73, भीलवाड़ा में 78.96, बीकानेर में 86.63, बूंदी में 81.49, चित्तौड़गढ़ में 83.68, चूरू में 83.69, दौसा में 83.39, धौलपुर में 82.54, डूंगरपुर में 79.82, श्रीगंगानगर में 86 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
इसी तरह हनुमानगढ़ में सर्वाधिक 89.25, जयपुर में 85.55, जालौर में 75.71, झालावाड़ में 87.35, जोधपुर में 81.01, करौली में 79.69, कोटा में 81.76, नागौर में 80.03, पाली में 67.23, प्रतापगढ़ में 86.97, राजसमंद में 71.57, सवाई माधोपुर में 80.91, सीकर में 79.36, सिरोही में 75.53, टोंक में 82.35 और उदयपुर में 79.02 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान कर लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपना विश्वास जताया।
श्री मेहरा ने पंचायत चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के लिए मतदाताओं का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के सहयोग और संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त कार्मिकों के समर्पण की भावना से प्रथम चरण के चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो सके हैं।