Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
87th Indian Air Force Day: Why celebrate Indian Air Force Day - Sabguru News
होम India 87th Indian Air Force Day : भारतीय वायु सेना ने दिखाए पराक्रम के करतब, इसलिए मनाया जाता है यह दिवस

87th Indian Air Force Day : भारतीय वायु सेना ने दिखाए पराक्रम के करतब, इसलिए मनाया जाता है यह दिवस

0
87th Indian Air Force Day : भारतीय वायु सेना ने दिखाए पराक्रम के करतब, इसलिए मनाया जाता है यह दिवस
87th Indian Air Force Day: Why celebrate Indian Air Force Day
87th Indian Air Force Day: Why celebrate Indian Air Force Day
87th Indian Air Force Day: Why celebrate Indian Air Force Day

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force Day) को 87 साल पूरे हो गए है। इस खास मौके पर भारतीय वायु सेना ने एक के बाद एक शौर्य और पराक्रम के करतब दिखाए। जिन्हे देखकर हर कोई दंग रह गया। बता दें, सुखोई 30MKI, मिग 29 अपग्रेड, जगुआर और देशी तेजस ने अपना दमखम दिखाया।

कुल मिलाकर 19 फाइटर विमान, 7 ट्रांसपोर्ट विमान, 16 हेलीकॉप्टर, 9 ट्रेनर, 3 विंटेज एयरक्राफ्ट फुल ड्रेस रिहर्सल में हिस्सा लिया।

जानिए, क्यों मनाते हैं वायुसेना दिवस
भारतीय वायुसेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को हुई थी। इसी मौके को याद करते हुए हर साल इस दिन को भारतीय वायुसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारतीय वायुसेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना है। बता दें, वायुसेना भारतीय सशस्त्र सेना का एक अंग है जो वायु युद्ध, वायु सुरक्षा, और वायु सुरक्षा का महत्वपूर्ण काम देश के लिए करती है।