रामनाथी (गोवा)। साधना एवं धर्मप्रसार का सुंदर मिलाप अष्टम अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन में दिखाई दिया। अधिवेशन में आने पर हिन्दू धर्म का ध्यान रखने वाला कोई है, यह देखकर आनंद हुआ। आर्थिक तथा अन्य कारणों से सिंधी समाज राष्ट्र-धर्म कार्य से कुछ समय के लिए दूर हो गया था परंतु अब परिस्थिति बदल गई है। यह समाज भी राष्ट्र-धर्म कार्य में अग्रसर है। हिन्दू राष्ट्र तो आएगा ही, केवल उसके लिए संप्रदायों को अपने संकीर्ण विचार त्यागकर व्यापक दृष्टि से कार्य करने की आवश्यकता है, यह विचार अमरावती (महाराष्ट्र) के शिवधारा आश्रम के पूज्य संत डॉ संतोष महाराज ने व्यक्त किए।
3 जून को रामनाथ देवस्थान के विद्याधिराज सभागृह में अधिवेशन के छठे दिन ‘सिंधी समाज की संस्कृति रक्षा के लिए किए गए प्रयत्न और उसे मिली सफलता’ इस विषय पर वे बोल रहे थे। इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के बिहार राज्य संयोजक संजय सिंह ने अधिवेशन में प्रस्तावों का वाचन किया। उन प्रस्तावों का ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष में उपस्थित सभी धर्माभिमानियों ने अनुमोदन किया।
तमिलनाडु राज्य जम्मू-कश्मीर के मार्ग पर : अर्जुन संपथ
‘नास्तिक द्रमुक सरकार के कारण तमिलनाडु में जम्मू-कश्मीर राज्य जैसी परिस्थिति उत्पन्न हुई है। वहां हिन्दू विरोधी और भारत विरोधी शक्तियां प्रबल हो गई हैं। राज्य में जिहादी आतंकवादियों को खुली छूट मिल गई है। अब तक राज्य में 173 से अधिक हिन्दुत्वनिष्ठ नेताओं की चुन-चुनकर हत्याएं की गई हैं किंतु इस विषय में देश में कोई कुछ नहीं कहता। इस पर भी चर्चा होनी चाहिए यह विचार अर्जुन संपथ ने प्रस्तुत किया।
देहली के अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने कहा कि देशभर में बिखरे हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों को एकत्र कर उन्हें जोडने का अत्यंत प्रशंसनीय कार्य हिन्दू जनजागृति समिति कर रही है।
भोपाल (मध्यप्रदेश) के भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक सूर्यकांत केळकर ने कहा कि असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स का प्राथमिक काम आरंभ करने पर 3 करोड 30 लाख लोगों में से 40 लाख लोग नागरिकता का प्रमाण नहीं दे सके। इसलिए देश में बांग्लादेशी मुसलमान घुसपैठियों को ढूंढने के लिए प्रत्येक राज्य में नैशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स लागू करना अति आवश्यक है।
बेंगलूरु के कर्नाटक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अमृतेश एनपी ने कहा कि पानसरे, डॉ. दाभोलकर, गौरी लंकेश की हत्याओं के संदर्भ में सत्य जानकारी सामने न आए, इसके लिए सीबीआई ने जानबूझकर अधिवक्ता संजीव पुनाळेकर को बंदी बनाया है। मैं इस बंदी की निंदा करता हूं तथा केंद्र सरकार उन्हें तत्काल मुक्त करने की मांग करता हूं।
वाराणसी (उत्तरप्रदेश) के इंडिया विथ विज्डम ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कमलेशचंद्र त्रिपाठी ने कहा कि वाराणसी के न्यायालय में हिन्दुद्रोहियों के विरोध में 70 से भी अधिक अभियोग प्रविष्ट किए हैं। हमारे संघर्ष के कारण ऊंटों की कुर्बानी खुले में नहीं की जा सकी। मुंबई के लश्कर-ए-हिंद के संस्थापक अध्यक्ष ईश्वरप्रसाद खंडेलवाल ने भाईंदर में श्रीगणेश मंदिर बचाने के किया गया आंदोलन इस विषय से सभी को अवगत कराया।