अजमेर। राजस्थान, पंजाब और महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आगामी आठ सितंबर को राजस्थान में अजमेर के निकटवर्ती तीर्थराज पुष्कर में जुटेंगे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंडियन हैरिटेज होटल्स एसोसिएशन का आठवां दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन पुष्कर के नजदीकी अरामबाघ पैलेस पर सात और आठ सितम्बर को आयोजित होगा। सम्मेलन में राज्य के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह, पंजाब के पर्यटन मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री जयकुमार जितेंद्र सिंह रावल शामिल होंगे।
आईएचएचए-2019 के इस सम्मेलन में विश्व में भारत को पर्यटन की दृष्टि से आकर्षण का केंद्र के रूप में ‘हैरिटेज होटल्स’ पर चर्चा होगी। जिसके तहत प्रदर्शनी के अलावा सोशल मीडिया की प्रासंगिकता, और हैरिटेज होटल के भविष्य निर्धारण में युवाओं की अहम भूमिका पर भी विशेष सत्र होगा।
सम्मेलन से एक दिन पहले हैरिटेज होटल्स चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। सम्मेलन में करीब 130 होटल व्यवसायी शामिल होंगे।