अजमेर । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने वर्ष 2019 की प्रारंभिक शिक्षा पूर्णतः प्रमाणपत्र परीक्षा (आठवीं बोर्ड) का आज परिणाम घोषित करके बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।
अजमेर मुख्यालय स्थित बोर्ड के अधिकृत सूत्रों के अनुसार इस परीक्षा के लिए कुल 12 लाख 54 हजार 680 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे जिनमें से 12 लाख 36 हजार 389 परीक्षार्थियों ने परीक्षाएं दी और करीब 18 हजार 291 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। बोर्ड द्वारा जारी परिणामों के अनुसार परीक्षा देने वाले करीब सभी बच्चों को उत्तीर्ण किया गया है। आठवीं बोर्ड की परीक्षा में भी ज्यादातर जिलों में बालिकाओं ने ही बाजी मारने में सफलता प्राप्त की है।