जयपुर। साल 2024 तक हर परिवार को नल-जल योजना को साकार बनाने के लिए भारत निकट सहयोगी इजराइल से भी सहयोग लेगा। इसके लिए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इजराइल यात्रा पर हैं। वे वहां 8वीं वाटैक इजराइल समिट 2019 में भी शिरकत करेंगे। शेखावत समिट में की-नोट स्पीकर्स में शामिल हैं। यह समिट सोमवार से शुरू हो रही है।
जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की यात्रा अहम है, क्योंकि दोनों देश इस दिशा में और अधिक सहयोग तथा ठोस नतीजों के संभावित क्षेत्र तलाशेंगे। दरअसल, इजराइल ने वाटर री-साइकिल को रोजमर्रा के जीवन का अभिन्न हिस्सा बना रखा है।
वहां घरों से निकलने वाले 80 फीसदी से अधिक जल का री-साइकिल किया जाता है। इजरायल के जल प्राधिकरण के मुताबिक यह अनुपात किसी अन्य देश की तुलना में चार गुना अधिक है।
शेखावत अपनी यात्रा के दौरान इजराइल के ऊर्जा मंत्री युवाल स्तेनीत्ज से बातचीत करेंगे, जिनके पास जल जैसे प्राकृतिक संसाधनों के विभाग का भी प्रभार है। वह जल प्रबंधन के क्षेत्र में प्रमुख विशेषज्ञों, इस क्षेत्र में सक्रिय कुछ इजराइली कंपनियों और अन्य संबद्ध हितधारकों से भी बातचीत करेंगे। शेखावत जल पर भारत-इजराइल रणनीतिक साझेदारी बैठक की सह अध्यक्षता करेंगे।