वाशिंगटन/रियो डि जेनेरो/नई दिल्ली। विश्व भर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से अब तक तीन करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 9.44 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि रोगमुक्त होने वालों के मामले में भारत पूरे विश्व में पहले स्थान पर है।
अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 3,00,71,314 लोग संक्रमित हुए हैं और 9,44,887 लोगों की मौत हुई है।
राहत की बात यह है कि विश्व में अब तक 2,04्र,32,852 लोग रोगमुक्त हो चुके हैं और 41.12 लाख से अधिक कोरोना मुक्त लोगों के साथ भारत पहले पायदान पर पहुंच गया है। इसके बाद ब्राजील (38.73 लाख) दूसरे स्थान पर तथा सबसे गंभीर रूप से प्रभावित अमेरिका (25.40 लाख) तीसरे स्थान पर है।
वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमरीका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 66,74,411 पर पहुंच गइई है और अब तक 1,97,633 लोगों की जान जा चुकी है।
भारत में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 96,424 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 52 लाख को पार कर 52,14,677 हो गया। वहीं इस दौरान 1,174 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 84,372 हो गई है। इस दौरान रिकॉर्ड 87 हजार से अधिक मरीज स्वस्थ स्वस्थ होने से कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 41,12,551 हो गई है
ब्राजील में अब तक 44,55,386 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1,34,935 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 10,81,152 पहुंच गई हैं तथा 18,996 लोगों ने जान गंवाई है।
पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यह कोरोना से संक्रमित होने के मामले में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 7,44,400 लोग संक्रमित हुए हैं और 31,051 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोलम्बिया में इस वायरस से अब तक 7,36,377 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 23,665 है। वहीं मेक्सिको ने कोरोना से प्रभावित होने के मामले में दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया है। यहां इससे अब तक 6,84,113 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 72,179 लोगों की मौत हो चुकी है। माैत के मामले में मेक्सिको का विश्व में चौथा स्थान है।
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6,55,572 पर पहुंच गई है तथा इस वायरस से मरने वालों की संख्या 15,772 हो गई हैं। स्पेन नए मामलों में वृद्धि के बाद अब नौवें स्थान पर है यहां अब तक करीब 6,25,651 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 30,405 लोगों की मृत्यु हुई है।
कोविड-19 से संक्रमित मामलों में अर्जेंटीना ने फ्रांस और चिली को पीछे छोड़ दिया है और अब 10वें नंबर पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 6,01,713 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 12,460 है।
कोरोना से प्रभावित फ्रांस में इसकी चपेट में अब तक 4,54,266 लोग आए हैं तथा 31,103 लोगों की मृत्यु हुई है। चिली में कोरोना से 4,41,150 लोग संक्रमित हो चुके है तथा 12,141 लोगों की मौत हुई है। ईरान में अब तक इस महामारी से 4,13,149 संक्रमित है जबकि 23,808 लोगों की मौत हो चुकी है।
ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 3,84,087 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 41,794 लोगों की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण मामलों में पडोसी देश बांग्लादेश सऊदी अरब से आगे निकल गया है और यहां संक्रमितों की संख्या 3,44,264 हो गई है तथा 4,859 लोगों की मौत हो चुकी है।
सऊदी अरब में कोरोना के 3,28,144 मामले सामने आए हैं जबकि 4,399 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इराक में संक्रमितों की संख्या 307,385 है वहीं 8,332 लोगों की मौत हो चुकी है।
पाकिस्तान में कोरोना से अब तक 3,04,386 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,408 लोगों की मौत हो चुकी है।
तुर्की में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,98,039 हो गयी है और 7,315 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 2,93,025 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,658 लोगों की मौत हुई है।
फिलीपींस में संक्रमितों की संख्या 2,76,289 तथा 4,785 लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में अब तक 2,69,048 लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं तथा 9,377 लोगों की मौत हुई है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 2,32,628 पहुंच गई तथा 9,222 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 11,029, बेल्जियम में 9936, कनाडा में 9249, बोलीविया में 7511, नीदरलैंड में 6310, स्वीडन में 5864, मिस्र में 5715, चीन में 4736, रोमानिया में 4312, यूक्रेन में 3533, ग्वाटेमाला में 3036, पोलैंड में 2253, पनामा में 2213, होंडुरास में 2122, स्विट्जरलैंड में 2042, और पुर्तगाल में 1,888 लोगों की मौत हो चुकी है।