बीजिंग। चीन के उत्तर पश्चिमी गांसु प्रांत में शनिवार को एक कोयला खदान ढहने से नौ लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।
चाइना सेंट्रल टेलीविजन प्रसारक के अनुसार घटना स्थानीय समयानुसार लगभग 11:15 बजे जिंगटाई काउंटी के बैयिन सिटी स्थित गांसु होंगशेंग कोयला खदान में हुई। उस समय वहां शांक्सी कोकिंग कोल ग्रुप के कर्मचारी काम कर रहे थे। मलबे के नीचे कम से कम 17 लोग नीचे दब गए।
रिपोर्ट के अनुसार बचाव दल 16 लोगों को मलबे से निकालने में कामयाब रहे। सीसीटीवी के अनुसार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य की नजदीकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। बाद में अस्पताल में चिकित्सा सहायता प्राप्त करने के दौरान छह और लोगों की मौत हो गई।
सात अन्य को कथित तौर पर मामूली चोटें आईं और अब उनकी जान को कोई खतरा नहीं है। एक व्यक्ति अभी भी लापता माना जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि खोज और बचाव अभियान अभी भी जारी है।