गुवाहाटी। संदिग्ध नगा आतंकवादियों ने असम-अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर दूरवर्ती नामसिक इलाके में कच्चे तेल से लदे नौ टैंकरों को आग के हवाले कर दिया। टैंकर अरुणाचल प्रदेश के खरसांग से असम के डिगबोई जा रहे थे, और उसी दौरान जगुन के पास उन्हें आग के हवाले कर दिया गया।
पुलिस, सेना और असम राइफल्स के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तेल के नौ टैंकर आग के हवाले कर दिए गए। हमें संदेह है कि नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड खापलांग के आतंकवादियों का हाथ इस घटना के पीछे है, क्योंकि वार्ता विरोधी धड़े की अतर राज्यीय सीमा से लगे इलाके में मजबूत उपस्थिति है। अरुणाचल प्रदेश की सीमा से लगे पूर्वी असम के तिनसुकिया जिले में हाल के दिनों में उग्रवादी गतिविधियां देखने को मिली हैं।