चेन्नई। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के अन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क हवाई अड्डा खुफिया इकाई अधिकारियों ने सोमवार को पांच मामलों में 1.85 किलोग्राम सोना जब्त किया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। जब्त सोने की कीमत 97.7 लाख रुपए आंकी गयी है।
सीमा शुल्क आयुक्त के कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि खुफिया सूचना के आधार पर दुबई से अमीरात की उडान से चार यात्री रामनाथपुरम के मोहमतू थारिग (36), सईद मोहम्द पारिस (26) और चेन्नई से सिकन्दर मस्तान (36) और रहुमान खान (31) यहां पहुंचे जिन्हें शक होने पर रोका गया, जो शरीर के अंदर सोना छिपा कर ला रहे थे।
एक व्यक्ति की तलाशी लिए जाने पर उससे 12 सोने के बंडल जब्त किए गए जिनका वजन 1.93 किलोग्राम था, जिसमें से 1.61 किलोग्राम सोना 24 कैरेट का था जिसका मूल्य 84.94 लाख रुपए आंका गया था, जिसे जब्त कर लिया गया।
एक अन्य मामले में दुबई की उडान से एक व्यक्ति धस्तगीर (34) यहां पहुंचा और जब जांच के लिए उसे रोका गया तो उसके पास से सोने का एक बंडल और सोने का पेस्ट भी बरामद किया गया। सोने के पेस्ट को उसने दाहिने टखने में छिपा रखा था। आरोपी से कुल 280 ग्राम सोना जब्त किया गया जिसकी कीमत 12.8 लाख आंकी गयी और सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सोने काे जब्त कर लिया है। यात्री को पहले भी इस तरह का अपराध करने पर गिरफ्तार किया जा चुका है।
दोनों मामलों में कुल 1.850 ग्राम सोना जब्त किया गया जिसका मूल्य 97.7 लाख रूपए आंका गया है जिसे सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया है। आरोपियों से आगे ही जांच पड़ताल जारी है।