Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कुछ इस तरह करें डाइनिंग रूम की सजावट - Sabguru News
होम Lifestyle कुछ इस तरह करें डाइनिंग रूम की सजावट

कुछ इस तरह करें डाइनिंग रूम की सजावट

0
कुछ इस तरह करें डाइनिंग रूम की सजावट
Do something like this decorating the dining room

 

Do something like this decorating the dining room
Do something like this decorating the dining room

घर की सजावट में सर्वप्रथम हम ड्राइंग रूम को प्राथमिकता देते हैं किंतु डाइनिंग रूम भी ऐसा रूम है जहां मेहमानों का आवागमन रहता है। यह आपके लिए अत्यंत आवश्यक है कि आप ड्राइंग रूम की तरह इसकी साज सज्जा व रख-रखाव को भी महत्ता दें।

हल्के गुलाबी, क्रीम व कत्थई रंग डाइनिंग रूम के लिए काफी प्रचलित हैं। वाल पेपर के हल्के रंग व सेल्फ प्रिंट का भी आप प्रयोग कर सकते हैं। फ्लोरिंग कवरिंग के लिए आप दरी, कारपेट, विनाइल फ्लोरिंग कराकर फर्श को भव्य रूप प्रदान कर सकते हैं।

अन्य कमरों की अपेक्षा यहां पर रोशनी की व्यवस्था तेज होनी चाहिए। खास कर बच्चों के खाना खाते समय तो यह अत्यंत आवश्यक है। डाइनिंग टेबल के ठीक ऊपर तेज दूधिया रंग की रोशनी की व्यवस्था तथा कमरे के अन्य हिस्सों में मध्यम रोशनी बेहतरीन रूप प्रदान करती है।

अगर ड्राइंग रूम में साथ पार्टीशन है तो नेट के पर्दे लगाकर आप ग्लैमरस टच दे सकते हैं। दरवाजों पर डोर मैट भी लगाया जा सकता है।

इसलिए आते है सपने, ये है सपने आने के कारण और इनकी सच्चाई

आप सबसे पहले देखें कि जब आप डाइनिंग टेबल का आर्डर दें तो वह कैसा हो? वर्तमान में बांस के हल्के फर्नीचर, जिनके टेबल के बीच कांच लगा रहता है, कास्ट आयरन, कांच, थर्मोपलास्ट के साथ साधारण लकड़ी के आकर्षक डिजाइनों के फर्नीचर आपके बजट के अनुसार उपलब्ध हैं जिन्हें आप या तो स्वयं डिजाइन दे कर बनवा सकते हैं या फिर रेडीमेड ही ला सकते हैं।  अपने रूम की सजावट को ध्यान में रखते हुए ही आप आर्डर करें।

अगर आपको है ऊनी कपड़ों से एलर्जी तो करें ये उपाय

पूरे कमरे की सजावट के लिए आपको थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है जैसे आप कमरे के कार्नर में गमले रख सकते हैं। इसके अतिरिक्त संगमरमर के बस्ट, मूर्तियां व पिलर भी लगा सकते हैं। पर्दे के किनारे आर्टिफिशियल क्रीपर लगा सकते हैं । बांस, कटवर्क के कवर अधिक आकर्षक लगते हैं।

लड़कियां लड़कों की इन बातो से होती है इम्प्रेस

डाइनिंग रूम ऐसा रूम है, जहां सुबह-सुबह स्कूल, ऑफिस आदि में जाने के लिए नाश्ता करते हुए घड़ी की सुइयों की तरफ आपका ध्यान रहता है अत: यह आवश्यक है कि आप इस रूम में वाल क्लाक की व्यवस्था करें।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE