सबरीमाला। सबरीमाला में स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली जिसे संभालना अधिकारियों के लिए मुश्किल हो रहा है। मंदिर के एक अधिकारी ने कहा कि एक तीर्थयात्री को दर्शन करने के लिए आठ घंटे से इंतजार करना पड़ रहा है।
अधिकारी ने कहा कि भीड़ अपनी चरम पर पहुंच गई है। सभी तीर्थयात्रियों को निर्देश दिए गए है कि दर्शन करने के बाद वह मंदिर के परिसर के ऊपरी भाग में नहीं रहे। दर्शन करने के लिए एक व्यक्ति को 18 सीढ़ियां चढ़नी होती है जो परमपावन स्थान की ओर जाता है।
पश्चिमी घाट पर समुद्र तल से 914 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सबरीमला मंदिर पथानमथिट्टा जिले में मौजूद पम्बा से 4 किमी की ऊंचाई पर है। यह तिरुवनंतपुरम से लगभग 100 किलोमीटर दूर है। इस मंदिर में पम्बा से केवल पैदल चलकर ही पहुंचा जा सकता है।
मंदिर में एक जनवरी से उमड़ी भीड़ के बाद अधिकारियों ने 10 जनवरी से तीर्थयात्रियों को मंदिर के परिसर और उसके आसपास रहने की अनुमति देने का फैसला किया है।