Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में नजर आएंगी एनिस्टन, जोली - Sabguru News
होम Entertainment गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में नजर आएंगी एनिस्टन, जोली

गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में नजर आएंगी एनिस्टन, जोली

0
गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में नजर आएंगी एनिस्टन, जोली
Anthiston, Jolie will be seen at the Golden Globe Awards
 Anthiston, Jolie will be seen at the Golden Globe Awards

Anthiston, Jolie will be seen at the Golden Globe Awards

लॉस एंजेलिस| हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन और एंजेलिना जोली दोनों 75वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में नजर आएंगी। दोनों शायद ही कभी एक ही समारोह में भाग लेती हैं। दोनों अभिनेता ब्रैड पिट की पत्नी रह चुकी हैं। इस बार ये अभिनेत्रियां गोल्डन ग्लोब के विजेताओं को ट्रॉफी थमाते नजर आएंगी। सेथ मेयर्स की मेजबानी में होने वाले समारोह में विजेताओं को ट्रॉफी देने वालों की सूची में ह्यूग ग्रांट, इसाबेल हपर्ट, रिकी मॉर्टिन, पेनीलोप क्रूज, सेथ रोजन, केरी वाशिंगटनस गैल गैडोट और केली क्लार्कसन के नाम शामिल हैं। समारोह में अमी पोएहलर, नील पैट्रिक, शैरोन स्टोन, एलिसिया विकांडर, सारा जेसिका पार्कर, एमा वाट्सन, हैले बेरी जैसी बड़ी हस्तियां भी विजेताओं को पुरस्कार की ट्रॉफी देती नजर आएंगी।

गोल्डन ग्लोब समारोह का आयोजन यहां रविवार को होगा। भारत में इसका प्रसारण वीएच1, कॉमेडी सेंट्रल, और कलर्स इन्फिनिटी पर सोमवार को होगा।

हॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE