Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
'बत्ती गुल मीटर चालू' की टीम संग 'खास यात्रा' शुरू कर रहीं यामी गौतम - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की टीम संग ‘खास यात्रा’ शुरू कर रहीं यामी गौतम

‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की टीम संग ‘खास यात्रा’ शुरू कर रहीं यामी गौतम

0
‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की टीम संग ‘खास यात्रा’ शुरू कर रहीं यामी गौतम
Batti Gul Meter Chalu : Yami Gautam joins Shahid Kapoor,Shraddha Kapoor in Shree Narayan Singh flim
Batti Gul Meter Chalu : Yami Gautam joins Shahid Kapoor,Shraddha Kapoor in Shree Narayan Singh flim
Batti Gul Meter Chalu : Yami Gautam joins Shahid Kapoor,Shraddha Kapoor in Shree Narayan Singh flim

मुंबई। अभिनेत्री यामी गौतम ने बताया कि वह अपनी अगली फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ पर काम शुरू करने के लिए उत्साहित हैं। फिल्म में शाहिद कपूर भी हैं।

‘बत्ती गुल मीटर चालू’ का निर्देशन श्री नारायण सिंह करेंगे। वह इसस पहले ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ का निर्देशन कर चुके हैं। यह फिल्म टी-सीरीज और क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित होगी।

यामी ने शनिवार रात ट्वीट किया कि क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट के साथ ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की खास यात्रा शुरू करने के लिए बहुत खुश हूं। प्रेरणा, श्री नारायण सिंह, शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर इसके लिए बेहद उत्साहित हूं। वहीं, शाहिद का मानना है कि इस फिल्म में यामी का होना बेहतरीन है।