रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की सूची जारी की। सूची के मुताबिक भूपेश बघेल को फिर प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी गई है। वहीं पूर्व अध्यक्ष चरण दास महंत को चुनाव प्रचार अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
राहुल गांधी ने नई प्रदेश कार्यकारिणी में रेणु जोगी को उपनेता प्रतिपक्ष के पद से हटाकर कवासी लखमा को उपनेता प्रतिपक्ष बनाया है।
इस पूरी सूची से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रदेश में आगामी चुनाव भूपेश बघेल के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। संभावना यह भी है कि प्रदेश में सरकार बनने की स्थिति में भूपेश बघेल मुख्यमंत्री पद के उम्मीदारवार होंगे।
यह नियुक्ति आदेश पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने जारी किए हैं। आदेश में भूपेश बघेल को अध्यक्ष, रामदयाल उईके व डॉ. शिवकुमार डहरिया को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं अनुशासन समिति की जिम्मेदारी बोधराम कंवर को दी गई है।
संचार समिति का मुखिया शैलेश नितिन त्रिवेदी को नियुक्त किया गया है। चुनाव अभियान समिति की कमान डॉ. चरण दास महंत को दी गई है। चुनाव रणनीति समिति की कमान नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव को सौंपी गई है।
भूपेश बघेल चुनाव समिति के कामकाज पर भी नजर रखेंगे। पार्टी की योजना एवं रणनीति समिति की जिम्मेदारी पूर्व नेता प्रतिपक्ष रवींद्र चौबे को दी गई है। चुनाव की तैयारी के लिए पार्टी के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी रामगोपाल अग्रवाल को सौंपी गई है।