पुणे। बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों की फिटनेस विशेषज्ञ यास्मीन कराचीवाला चार दिवसीय पिलेट्स महोत्सव की तैयारी में जुट गई हैं। यह महोत्सव शारीरिक व्यायाम की इस पद्धति के बारे में जागरुकता पैदा करेगा।
यह महोत्सव 25 जनवरी से आत्मंतन कल्याण केंद्र में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पोर्टिया पेज, एन टोरान, एरोल टोरान, वेलेंटिन और विजय आनंद जैसे पिलेट्स के जाने माने प्रशिक्षक शामिल होंगे।
यास्मीन ने एक बयान में कहा कि हमने पूरा दैनिक कार्यक्रम तैयार किया है, जिसमें दिनभर में कई सत्र होंगे। इन सत्रों में हमारे मास्टर प्रशिक्षक प्रशिक्षण देंगे।
चार दिनों के महोत्सव के दौरान, सभी प्रशिक्षक अपने द्वारा अर्जित ज्ञान को साझा करेंगे। साथ ही वे पिलेट्स के नए रूप के बारे में भी जानकारी देंगे।