Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
खाना खाने के बाद स्वीट में बनाये कस्टर्ड हलवा - Sabguru News
होम Recipes खाना खाने के बाद स्वीट में बनाये कस्टर्ड हलवा

खाना खाने के बाद स्वीट में बनाये कस्टर्ड हलवा

0
खाना खाने के बाद स्वीट में बनाये कस्टर्ड हलवा
Custard pudding made in suites after eating
Custard pudding made in suites after eating
Custard pudding made in suites after eating

बहुत से लोगों को खाना खाने के बाद मीठा खाना बहुत पसंद होता है. इसलिए आज हम आपको मीठे में कस्टर्ड हलवा बनाने की आसान सी रेसिपी के बारे में बताने जा रहे है .

सामग्री

1 कप चीनी

½ कप कस्टर्ड पाउडर

वेनिला फ्लेवर्ड

1 कप पानी

2 टेबलस्पून घी

1 टेबलस्पून केसर का पानी

5 काजू( कटे हुए)

 बनाने की विधि 

सबसे पहले एक बड़े कटोरे में चीनी ले अब इसमें कस्टर्ड पाउडर और पानी डालकर अच्छे से मिक्स करे. अब एक कड़ाही में घी डालकर गर्म करें. जब घी गर्म हो जाये तो इसमें इसमें कटे हुए काजू डालें. जब काजू ब्राउन हो जाये तो इसमें चीनी-कस्टर्ड के मिश्रण  को डाले, अब इसे अच्छे से मिलाये. इसके बाद इसमें केसर का पानी डालकर इसे गाढ़ा होने तक पकाये. जब ये गाढ़ा हो जाये तो इसे छोटे कप में डालकर अच्छे से दबा दे, और ठंडा कर ले. आपका कस्टर्ड हलवा रेडी है अब इसे प्लेट में डालकर सर्व करें.

LUNCH में बनाएं राजस्थानी स्पेशल पंचकुटी दाल

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो