राजीव गांधी इंजीनियरिंग महाविद्यालय नगरोटा बगवां में नए सत्र 2018-19 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के अधीन चल रहे इस महाविद्यालय में दाखिले नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट फॉर आर्किटेक्चर (नाटा) की मेरिट के आधार पर होंगे। नेशनल लेवल पर होने वाली प्रवेश परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है। इस बार देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 29 अप्रैल को यह प्रवेश परीक्षा होगी। इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। 16 जनवरी से प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होगा, जिसकी आखिरी तारीख 2 मार्च है।
साल में एक बार होने वाली इस प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के नॉन मेडिकल विषय के साथ बारहवीं कक्षा में 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य हैं। पांच वर्षीय आर्किटेक्चर इंजीनियरिंग कोर्स के लिए नगरोटा बगवां कॉलेज में कुल 40 सीटें हैं। नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट फॉर आर्किटेक्चर (नाटा) परीक्षा से कोई अभ्यर्थी वंचित न रह जाए, इसके लिए स्कूल ऑफ हेड आर्किटेक्चर ने अपने स्तर पर खास प्रबंध किए हैं। संबंधित स्कूल प्रदेश के सभी शिक्षा उपनिदेशकों को निदेशक शिक्षा विभाग के माध्यम से पत्र जारी करवाने जा रहा है। पत्र मिलने के बाद जिले में बैठे उपनिदेशक अपने कार्यक्षेत्र के अधीन चल रहे सभी सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के प्रभारियों को इस प्रवेश परीक्षा के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने नेशनल एप्टीट्यूट टेस्ट फॉर आर्किटेक्चर (नाटा) के लिए 29 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है। इच्छुक विद्यार्थी 16 जनवरी से 2 मार्च ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशन से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो