Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ये है भारत का एक मात्र अजेय दुर्ग, 13 बार आक्रमण करने के बाद भी अंग्रेज जीत नहीं पाए - Sabguru News
होम Tour & Travel ये है भारत का एक मात्र अजेय दुर्ग, 13 बार आक्रमण करने के बाद भी अंग्रेज जीत नहीं पाए

ये है भारत का एक मात्र अजेय दुर्ग, 13 बार आक्रमण करने के बाद भी अंग्रेज जीत नहीं पाए

0
ये है भारत का एक मात्र अजेय दुर्ग, 13 बार आक्रमण करने के बाद भी अंग्रेज जीत नहीं पाए
This is India's only unstoppable fortress, even after invading 13 times, the English could not win
This is India's only unstoppable fortress, even after invading 13 times, the English could not win
This is India’s only unstoppable fortress, even after invading 13 times, the English could not win

राजस्थान को किलों और महलों का गढ़ कहा जाता है। यहां पर बहुत से ऐसे किले हैं जो अपनी सुंदरता से देशी और विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इन किलों में से एक किला है लौहगढ़। इस किले को भारत का एक मात्र अजेय दुर्ग कहा जाता है। अंग्रेजों ने इस किले पर 13 बार अपनी तोपों के साथ आक्रमण किया लेकिन फिर भी इस किले को नहीं जीत पाए। इस किले पर तोप के गोलों का भी असर नहीं होता। इस किले में जाट राजा शासन करते थे, उन्होंने इसका डिजाइन ऐसे तैयार किया था कि अगर कोई इस पर हमला भी कर दे तो उनकी सारी कोशिशे नाकाम हो जाएं। किले की दीवारों को मिट्टी से ढका गया ताकि तोप के गोले इस मिट्टी में धंस जाए। जाट राजा मिट्टी से भी बचने के कई उपाय निकाल लेते थे। लेकिन अंग्रेजों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी, इसी कारण उन्हें 13 बार इस किले पर आक्रमण करने के बाद भी विजय प्राप्त नहीं हुई।

Video:HOT NEWS UPDATE : किसी लड़की से अपने प्यार का इज़हार कैसे करे की वह मना नहीं कर सके || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

Video:HOT NEWS UPDATE : अब आग की चिंगारी से होगा आपका मोबाइल चार्ज || जानने के लिए देखिये ये वीडियो

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो