Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
AJMER BY-POLL : मसूदा विधान सभा क्षेत्र में खुला बीजेपी चुनाव कार्यालय - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer AJMER BY-POLL : मसूदा विधान सभा क्षेत्र में खुला बीजेपी चुनाव कार्यालय

AJMER BY-POLL : मसूदा विधान सभा क्षेत्र में खुला बीजेपी चुनाव कार्यालय

0
AJMER BY-POLL : मसूदा विधान सभा क्षेत्र में खुला बीजेपी चुनाव कार्यालय

अजमेर। अजमेर लोकसभा उपचुनाव चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा के प्रचार को गति देने के लिए मसूदा विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को विजयनगर के शिवबाजार स्थित​ दिगम्बर जैन भवन में चुनाव कार्यकाल का विधिवत उद्घाटन हुआ। इस मौके पर मसूदा विधानसभा क्षेत्र प्रभारी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दवे, विधायक सुशील कंवर पलाडा, देहात अध्यक्ष बीपी सारस्वत, डेयरी चैयरमैन रामचन्द्र चौधरी, भाजपा नेता भवंरसिंह पलाडा सहित, वार्ड पार्षद मौजूद रहे।

मंगलवार को पार्टी के बिजयनगर मण्डल में बूथ संख्या 147, 151, 152, 153, 154, 155, में बूथ कार्यकारणी, पन्ना प्रमुख तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। मण्डल अध्यक्ष आशीष सांड ने बताया कि चुनाव सहायक मोहन लाल वेदी रावला व मण्डल अध्यक्ष आशीष सांड, भाजपा नेता मनोहर कोगटा, संजीव भटेवडा, गोपाल रावत, मनीष लोढा, राधेश्याम शर्मा, बद्रीनाराण, घनश्याम शर्मा, करणी सिंह राठौड, दातार सिंह, अश्वीनी शर्मा, बालमुकुन्द टेलर, टिकम कुमावत, दीपक रेगर, ललित देवी खटिक सहित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

चुनाव सहायक ने बताया कि बूथ के अनुसार बनाए बए पन्ना प्रमुखों को साठ साठ मतदाओं से सम्पर्क रखना है। यह काम गंभीरता से कर लेंगे तो पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है। बूथ जीता तो चुनाव जीता को लक्ष्य बनाकर काम करें।

भाजपा देहात महिला मोर्चा टीम का चूल्हा जनसंपर्क

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा अजमेर देहात की टीम ने मंगलवार को नसीराबाद विधान सभा क्षेत्र के भवानी खेडा, मांगलियावास, व नसीराबाद शहर के मोहल्लों में महिलाओं से चूल्हे पर जाकर जनसंपर्क किया।

महिला मतदाताओं को राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। स्वच्छ भारत अभियान मिशन के तहत बनाए जा रहे शौचालय के लाभों से अवगत कराया। महिला सुरक्षा व सम्मान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बताया। गांव गांव, ढाणी-ढाणी घरों में शौचालय निर्माण होने से बहन बेटियों के सम्मान बढा एवं महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं। मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर उसकी पढाई तक का खर्च वसुंधरा राजे सरकार 50000 रूपए कि सहायता राशि देकर उठा रही है।

अजमेर चुनाव : बीजेपी के संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर रच रहे जीत की व्यूह रचना

बेटियों को सक्षम बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेृत्व वाली सरकार बेटी बचाओं बेटी पढाओं की योजना चला रही है। ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत प्रदेश की लाखों महिलाओं तक गैस चूल्हे पहुंचाकर उन्हें मजबूत बनाया। महिला मतदाताओं से अपील की गई कि यह सब सुविधाएं व योजनाएं जारी रखने के लिए मभारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा को जीता कर दिल्ली भेजें।

इस दौरान महिला मोर्चा प्रभारी अल्का मूंदडा, चित्तौड जिलाध्यक्ष रेखा व्यास, अजमेर देहात जिलाध्यक्ष इंन्दु शर्मा व पूर्व जिला प्रमुख सरिता गेना समेत महिला मोर्चा की कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

नसीराबाद मंडल एवं महिला मोर्चा ने बनाई रणनीति

लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर नसीराबाद भाजपा मंडल की जीटी टावर में विधानसभा प्रभारी बीरम देव सिंह व वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष भगवान जी शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई।

प्रचार की रणनीति के तहत तय किया गया ​कि बुधवार से समस्त कार्यकर्ता टोलियों के रूप में घर घर जाकर नसीराबाद शहर में जनसंपर्क करेंगे और मतदाताओं से भाजपा में समर्थन में वोट देने की अपील करेंगे।

महामंत्री काली बाबानी महामंत्री संजय यादव, युवा मोर्चा महामंत्री राजेश लखन, महामंत्री शानू शर्मा, जसवंत गुर्जर, आईटी सेल संयोजक अनिल प्रजापति, अनिल वर्मा, नेमीचंद खींची, नवाब कुरेशी, कार्यालय प्रमुख संजय मेहरा, इस्लामुद्दीन कुरेशी, जावेद खान, बॉबी जाफरी, तौफीक खन्ना, दिनेश बोहरा,ज्ञान मेहरा, सतीश गौड़, धनराज जाटोलिया, जितेंद्र पथरिया, विनोद शर्मा, राजेश वर्मा, भगवान रामदेव करदिया, पूनम बघेल, कानाराम समेत पार्टी के सभी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।