Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
टेस्ट की दोनों पारियों में रनआउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने चेतेश्वर पुजारा - Sabguru News
होम Sports Cricket टेस्ट की दोनों पारियों में रनआउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने चेतेश्वर पुजारा

टेस्ट की दोनों पारियों में रनआउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने चेतेश्वर पुजारा

0
टेस्ट की दोनों पारियों में रनआउट होने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने चेतेश्वर पुजारा
Cheteshwar Pujara becomes first Indian to be run-out twice in same match
Cheteshwar Pujara becomes first Indian to be run-out twice in same match
Cheteshwar Pujara becomes first Indian to be run-out twice in same match

सेंचुरियन। भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में एक ऐसा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है जिससे हर खिलाड़ी दूर रहना चाहेगा।

पुजारा मैच के आखिरी और पांचवें दिन बुधवार को भारत की दूसरी पारी में रन आउट हुए। इसी के साथ वह टेस्ट मैच की दोनों पारियों में रन आउट होने वाले भारत के पहले और दुनिया के 23वें बल्लेबाज बन गए हैं।

पार्थिव पटेल ने वर्नोन फिलेंडर की एक गेंद गली की दिशा में खेली जिस पर पुजारा और पार्थिव ने आसानी से दो रन ले लिए थे, लेकिन तभी पुजारा ने तीसरे की कोशिश की और अब्राहम डिविलियर्स ने थ्रो सीधे विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों में दी। पुजारा ने डाइव मार कर अपने आप को बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक डी कॉक गिल्लियां बिखेर चुके थे।

पहली पारी में पुजारा रन आउट हुए थे। पहली पारी के 10वें ओवर की चौथी गेंद पर पुजारा ने अपनी पारी की पहली ही गेंद खेली थी। उन्होंने लुंगी नगिडी की गेंद को मिडऑन की तरफ खेला और रन चुराने की कोशिश की। नगिडी ने सीधा थ्रो नॉन स्ट्राइक पर मारकर पुजारा को पवेलियन भेज दिया।