Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
लक्की राज की आवाज़ में रिलीज़ हुआ मोक्ष म्यूज़िक का ‘तुम बिन लागे न जिया’ - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood लक्की राज की आवाज़ में रिलीज़ हुआ मोक्ष म्यूज़िक का ‘तुम बिन लागे न जिया’

लक्की राज की आवाज़ में रिलीज़ हुआ मोक्ष म्यूज़िक का ‘तुम बिन लागे न जिया’

0
लक्की राज की आवाज़ में रिलीज़ हुआ मोक्ष म्यूज़िक का ‘तुम बिन लागे न जिया’
'You Bin Laage Na Jiya', released in the voice of Lakki Raj
'You Bin Laage Na Jiya', released in the voice of Lakki Raj

‘You Bin Laage Na Jiya’, released in the voice of Lakki Raj

मोक्ष म्यूज़िक का बहुप्रतीक्षित ‘तुम बिन लागे न जिया’ हुआ रिलीज़, लक्की राज का गाया बेहतरीन गाना, दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर का लिखा यह है पहला गीत, विश्वविख्यात रिकॉर्ड कम्पनी मोक्ष म्यूज़िक कंपनी ने रिलीज़ किया बहुप्रतीक्षित गाना तुम बिन लागे न जिया, जिसे अपनी फ्रेश आवाज़ से मधुर बनाया गायक लक्की राज ने| जिस गहराई और दर्द से लक्की राज ने इसे गाया है| लक्की राज द्वारा गाये इस गाने को सुनने वाकई में रोंगटे खड़े हो जाते हैं| बेहतरीन धुन से बंधा यह गाना प्रेमियों की तड़प और दर्द को दिखाता है|

इस बारे में लक्की राज ने बताया, ‘यह मेरा पहला गाना था तो जाहिर सी बात है कि मैं काफी नर्वस था| परन्तु, अब जब यह आप सब के सामने आ गया है, तो प्यार देखकर मैं काफी खुश हूँ| मैं राज महाजन सर का शुक्रिया अदा करता हूँ,इतना अच्छा गाना मुझे देने के लिए| जबसे इसे रिकॉर्ड है तभी से हर जगह इसे ही गुनगुनाता हूँ| तुम बिन लागे न जिया|||करूँ कासे बतियाँ ओ पिया|’ मुझे चारों तरफ से बधाइयां मिल रही हैं|

आपका पता होगा कि लक्की राज को गॉडफादर के तौर पर राज महाजन प्रमोट कर रहे हैं है| अभी हाल ही में लक्की ने मोक्ष म्यूजिक कंपनी के साथ 4 साल का करार साइन किया है| लक्की राज के नाम में ‘राज’ शीर्षक राज महाजन ने अपने नाम से दिया है और इस प्रकार लक्की को राज महाजन ने अपना नाम भी दिया है|

इस गाने का सर्वश्रेष्ठ हिस्सा है इसके गीता| ‘तुम बिन लागे न जिया’ निकला है दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर समीर श्रीवास्तव की कलम से| वैसे तो समीर लाजपत नगर थाने में एडिशनल SHO हैं और लिखना उनका शौक है| इस बारे में उन्होंने बताया, ‘वैसे काम के चलते समय कम ही मिलता है| लेकिन लिखना मुझे काफी भाता है| राज साहब मेरे काफी अच्छे मित्र हैं| एक दिन हम यूहीं साथ बैठे थे| राज अपने स्टूडियो में एक धुन गुनगुना रहे थे, और उन्होंने मुझे धुन पर लिखने को कहा| बस वहीं से शुरुआत हुई इस गाने की| देखा जाए तो यह मेरा भी पहला ही गाना है| मैं भी नर्वस हूँ|”

यह गाना मोक्ष म्यूज़िक के अन्य गानों से एकदम अलग है| इसे ख़ास बनाता है इसका रिदम पैटर्न| जिसे बनाते वक्त राज ने नए और पुराने संगीत दोनों का मिलन किया है| तबले और सरोद के बेहतर मिश्रण ने इसे सुनने योग्य बना दिया| राज महाजन की संगीत की जानकारी बहुत बढ़िया है| लक्की राज ने इसे बहुत से अच्छे तरीके से गाया है|

‘तुम बिन लागे न जिया’ का संगीत बनाने वाले संगीत निर्देशक राज महाजन ने कहा, “समीर श्रीवास्तव जी ने वाकई में एक खूबसूरत गाना कलमबद्ध किया है| मैं खुद भी अवाक हूँ यह देखकर कि पुलिस की वर्दी में क्या गज़ब का टैलेंट छुपा है| बोल अगर अच्छे हों तो कम्पोजीशन खुद-ब-खुद बढ़िया हो जाती है| इस बार भी मुझे कुछ अलग करना था तो मैंने सरोद और तबले का प्रयोग किया| जैसा मैं चाहता था बिलकुल वैसा ही गाया है लक्की राज ने| जल्द ही इस गाने को आप मोक्ष म्यूजिक की स्टार सिंगर डिंपल राज की आवाज़ में भी सुनेंगे| अब जब आप इसे पसंद कर रहे हैं तो अच्छा लग रहा है|”

फिलहाल, मोक्ष म्यूज़िक ने ‘तुम बिन लागे न जिया’ का ऑडियो सभी डिजिटल स्टोर्स पर 156 देशों में रिलीज़ किया है,जिसे ऑडियंस भी खूब पसंद कर रही है| जल्द ही इसका विडियो भी आप देखेंगे| फिलहाल इस गाने का लिरिकल विडियो रिलीज़ कर दिया गया है| गाने की मिक्सिंग और मास्टरिंग अफसर अली ने की है|

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो