नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल जगत की दिग्गज कंपनी मारुति सुजुकी दिल्ली ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी प्रसिद्ध हैचबैक कार स्विफ्ट का नया संस्करण लॉन्च करेगी। ऑटोमोबाइल दिग्गज ने कहा कि उसने नई हैचबैक कार की बुकिंग शुरू कर दी है, जो के12वीवीटी पेट्रोल इंजन और डीडीआईएस 190 डीजल इंजन में उपलब्ध होगी।
मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग एवं सेल्स) आरएस कल्सी ने एक बयान में कहा कि हम नई स्विफ्ट की बुकिंग शुरू कर काफी खुश हैं और ऑटो एक्सपो 2018 में इसको बड़ा लॉन्च देने की ओर अग्रसर हैं। कंपनी के मुताबिक नई स्विफ्ट को 5वीं जेनरेशन ‘हेयरटेक्ट’ मंच पर बनाया गया है।
बयान में कहा गया है कि यह मंच और ज्यादा मजबूती, दृढ़ता और पॉवर टू वेट को बेहतर बनाने में मदद करेगा, जो ड्राइविंग अनुभव को खुशदिल और आनंद बनाने में बेहतर प्रदर्शन देगा। यह नई स्विफ्ट पहले से ज्यादा चौड़ी, कॉमपेक्ट और लंबे व्हील बेस के साथ पेश की गई है जो ज्यादा जगह, हेडरूम और साथ साथ सामान के लिए ज्यादा जगह मुहैया कराती है। नई स्विफ्ट पेट्रोल और डीजल में ऑटो गियर शिफ्ट तकनीक के साथ उपलब्ध होगी।