नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को सेंसर बोर्ड द्वारा यू/ए प्रमाण पत्र दिए जाने को चुनौती देने वाली याचिका पर जल्द सुनवाई करने से इनकार कर दिया।
प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायाधीश एएम खानविलकर व न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को अपने फैसले का उल्लेख करते हुए कहा कि वे सामान्य क्रम में ही इस पर सुनवाई करेंगे।
गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को सभी राज्यों में फिल्म रिलीज करने का आदेश दिया था।
वकील एम.एल. शर्मा ने सेंसर बोर्ड द्वारा ‘पद्मावत’ को प्रमाण पत्र दिए जाने को अदालत में चुनौती दी है। फिल्म के आलोचकों का कहना है कि इसमें ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है।