Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ब्राजील : रियो तट पर भीड़ में घुसी कार, बच्चे की मौत - Sabguru News
होम Breaking ब्राजील : रियो तट पर भीड़ में घुसी कार, बच्चे की मौत

ब्राजील : रियो तट पर भीड़ में घुसी कार, बच्चे की मौत

0
ब्राजील : रियो तट पर भीड़ में घुसी कार, बच्चे की मौत
Rio de Janeiro car incident : Vehicle plows into Copacabana beach crowds, killing baby and injuring 16 people
Rio de Janeiro car incident : Vehicle plows into Copacabana beach crowds, killing baby and injuring 16 people
Rio de Janeiro car incident : Vehicle plows into Copacabana beach crowds, killing baby and injuring 16 people

ब्रासीलिया। ब्राजील में रियो डी जनेरियो के प्रसिद्ध कोपाकाबाना समुद्र तट के पास सैर करने आए लोगों पर एक शख्स ने कार चढ़ा दी जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। घटना के बाद जारी हुई तस्वीरों में पीड़ित सड़क पर गिरे नजर आ रहे हैं और उन्हें आपातकालीन चिकित्सा दी जा रही है।

हिरासत में लिए गए वाहन चालक ने कहा कि उसे मिर्गी के दौरे पड़ते हैं। पुलिस को उसके वाहन से मिर्गी के इलाज की दवाइयां भी मिलीं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि कार साइकिल पथ पर चढ़ गई जिसके पास ही सैर करने वाला क्षेत्र था। कार ने लोगों को टक्कर मारी और मेजों व कुर्सियों को रौंद डाला। रेत के ढेर से टकराने के बाद कार रुकी।