Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
7.74 लाख गरीबों को मिला रसोई गैस कनेक्शन - Sabguru News
होम Breaking 7.74 लाख गरीबों को मिला रसोई गैस कनेक्शन

7.74 लाख गरीबों को मिला रसोई गैस कनेक्शन

0
7.74 लाख गरीबों को मिला रसोई गैस कनेक्शन
7.74 lakh poor got gas connection
7.74 lakh poor got gas connection
7.74 lakh poor got gas connection

रायपुर : छत्तीसगढ़ में चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 में अब तक 7 लाख 74 हजार 573 गरीब महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन जारी किया है। इन्हें मिलाकर राज्य में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के शुरू होने के बाद से अब तक (लगभग 19 माह में) 17 लाख 74 हजार महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं।
योजना के तहत पिछले वित्तीय वर्ष 2016-17 में दस लाख रसोई गैस कनेक्शन जारी किया गया। प्रदेश में इस योजना की शुरुआत 13 अगस्त 2016 को हुई थी।

सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 की सूची में शामिल प्रत्येक चयनित परिवार को सिर्फ 200 रुपये के पंजीयन शुल्क पर रसोई गैस कनेक्शन, डबल बर्नर चूल्हा और पहला भरा हुआ सिलेंडर मुफ्त दिया जा रहा है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत इस वर्ष अब तक 11 लाख 21 हजार आवेदन प्राप्त हुए है। इनमें से जांच के बाद सात लाख 74 हजार 573 महिलाओं को कनेक्शन जारी किया जा चुका है। इनमें इंडियन ऑयल कॉपोर्रेशन के चार लाख 10 हजार 890 कनेक्शन, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉपोर्रेशन के दो लाख 31 हजार 708 कनेक्शन और भारत पेट्रोलियम कॉपोर्रेशन के एक लाख 31 हजार 975 कनेक्शन शामिल हैं।

अधिकारियों ने कहा कि अब तक रायगढ़ में 68 हजार 553 कनेक्शन, महासमुंद में 56 हजार 217 कनेक्शन, राजनांदगांव में 51 हजार 557 कनेक्शन, बिलासपुर में 49 हजार 223 कनेक्शन और जांजगीर-चांपा में 48 हजार 752 कनेक्शन जारी किए गए हैं।

जशपुर में 47 हजार 831 कनेक्शन, बलौदाबाजार-भाटापारा में 42 हजार 280 कनेक्शन, बस्तर में 41 हजार 252 कनेक्शन, बलरामपुर-रामानुजगंज में 40 हजार 631 कनेक्शन, कोरबा में 38 हजार 276 कनेक्शन, सूरजपुर में 32 हजार 108 कनेक्शन, सरगुजा में 31 हजार 616 कनेक्शन और कबीरधाम में 25 हजार 770 कनेक्शन जारी हो चुके है।

लड़कियों के ये गुप्त राज देख आप पागल हो जाओगे

इसी तरह कोण्डागांव में 25 हजार 187 कनेक्शन, मुंगेली में 24 हजार 074 कनेक्शन, गरियाबंद में 23 हजार 231 कनेक्शन, उत्तर बस्तर (कांकेर) में 21 हजार 336 कनेक्शन, बालोद में 20 हजार 865 कनेक्शन, बेमेतरा में 19 हजार 800 कनेक्शन, कोरिया में 19 हजार 137 कनेक्शन, रायपुर में दस हजार 965 कनेक्शन, धमतरी में 12 हजार 435 कनेक्शन, दुर्ग में नौ हजार 449 कनेक्शन, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) में चार हजार 920 कनेक्शन, सुकमा में तीन हजार 306 कनेक्शन, बीजापुर में तीन हजार 240 कनेक्शन और नारायणपुर में दो हजार 562 कनेक्शन जारी हो चुके हैं।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE