Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
TOUR AND TRAVEL: वास्तुकला का अनुपम उदाहरण है ये दुर्ग - Sabguru News
होम Tour & Travel TOUR AND TRAVEL: वास्तुकला का अनुपम उदाहरण है ये दुर्ग

TOUR AND TRAVEL: वास्तुकला का अनुपम उदाहरण है ये दुर्ग

0
TOUR AND TRAVEL: वास्तुकला का अनुपम उदाहरण है ये दुर्ग
TOUR AND TRAVEL: An example of architecture is the fort
 TOUR AND TRAVEL: An example of architecture is the fort

TOUR AND TRAVEL: An example of architecture is the fort

भारत के प्रमुख दुर्गों में से एक है राजस्थान के राजसंबंध जिले में स्थित कुंभलगढ़ दुर्ग। यह दुर्ग मेवाड़ के महाराणा कुम्भा की सूझबूझ व प्रतिभा का अनुपम स्मारक है। इस दुर्ग में प्रवेश द्वार, प्राचीर, जलाशय, संकटकालीन द्वार, महल, मंदिर, आवासीय इमारतें, यज्ञ वेदी, स्तम्भ, छत्रियां आदि बने हुए हैं। इस किले के चारों ओर एक बडी दीवार बनी हुई है जो चीन की दीवार के बाद दूसरी सबसे बड़ी दीवार है। इस किले को ‘अजेयगढ’ कहा जाता है इस दुर्ग के अंदर एक और गढ़ है जिसे कटारगढ़ के नाम से जाना जाता है। यह गढ़ सात विशाल द्वारों व सुदृढ़ प्राचीरों से सुरक्षित है। इस गढ़ के शीर्ष भाग में बादल महल है व कुम्भा महल सबसे ऊपर है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE