Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
HAPPY BIRTHDAY: 'शोले' का क्‍लाईमेक्‍स बदलने के लिए तैयार हो गये थे रमेश सिप्‍पी - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood HAPPY BIRTHDAY: ‘शोले’ का क्‍लाईमेक्‍स बदलने के लिए तैयार हो गये थे रमेश सिप्‍पी

HAPPY BIRTHDAY: ‘शोले’ का क्‍लाईमेक्‍स बदलने के लिए तैयार हो गये थे रमेश सिप्‍पी

0
HAPPY BIRTHDAY:  ‘शोले’ का क्‍लाईमेक्‍स बदलने के लिए तैयार हो गये थे रमेश सिप्‍पी
HAPPY BIRTHDAY: Ramesh Sippy was ready to change Sholay's climax
HAPPY BIRTHDAY: Ramesh Sippy was ready to change Sholay's climax
HAPPY BIRTHDAY: Ramesh Sippy was ready to change Sholay’s climax

रमेश सिप्‍पी को ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म ‘शोले’ के निर्देशक के तौर पर जाना जाता है| रमेश सिप्‍पी का जन्‍म 23 जनवरी 1947 को हुआ था| उनके पिता जी|पी सिप्‍पी भी एक जानेमाने प्रोड्यूसर और डायरेक्‍टर थे| रमेश सिप्‍पी ने अपने करियर कर शुरुआत मात्र 9 साल से की थी, जब साल 1953 की फिल्‍म ‘शहंशाह’ में अचला सचदेव के बेटे का किरदार निभाया था| रमेश सिप्‍पी ने शान और सीता और गीता जैसी हिट फिल्‍में भी बनाई हैं| रमेश सिप्‍पी ने अपने इंटरव्यू में ‘शोले’ से जुड़ी कई दिलचस्‍प बातें शेयर की है| मैं भाग्‍यशाली था कि शोले बनाने के दौरान मेरे पिताजी मेरे साथ थे| मेरे पास इतने पैसे नहीं थे कि मैं इसे बना सकूं| उस समय यह सिर्फ 3 करोड़ में बनी थी| रमेश सिप्‍पी बताते हैं,’ मुझे याद है जब दिलीप कुमार ने एक फिल्‍म के लिए एक लाख रुपये की फीस ली तो हर किसी ने यही कहा कि फिल्‍म इंडस्‍ट्री बंद होनेवाली है| उन्‍होंने बताया था,’ शोले बनाने में कुल खर्च तीन करोड़ रुपये आया था और स्‍टार कास्‍ट कर फीस मात्र 20 लाख रुपये| आज के समय में अगर आप 150 करोड़ रुपये की फिल्‍म बनाते हैं तो उसमें से 100 करोड़ रुपये तो स्‍टार कास्‍ट में ही लग जाते हैं| ‘शोले’ के रिलीज के दो दिन बाद ही रमेश सिप्‍पी ने इसका क्‍लाइमेक्‍स बदलने का फैसला कर लिया था|

जब ‘शोले’ रिलीज हुई तो शुक्रवार और शनिवार को बॉक्‍स ऑफिस पर य‍ह फिल्‍म कमाई के मामले में पूरी तरह से असफल रही थी| फिल्‍म का यह हाल देख रिलीज के दो दिन बाद ही रविवार को रमेश सिप्‍पी ने अपने घर में मीटिंग बुलाई| इस मीटिंग में लेखक सलीम-जावेद को भी बुलाया गया था| फिल्‍म के कमजोर प्रदर्शन का यह अर्थ निकाला गया कि शायद अंत में अमिताभ के किरदार की मौत को दर्शक पसंद नहीं कर रहे हैं| ऐसे में फिल्‍म का क्‍लाइमेक्‍स बदलने के लिए रमेश सिप्‍पी तैयार हो गये थे|

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो