अजमेर। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जवाहर रंगमंच में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में देशभक्ति गीतों और राजस्थानी संस्कृति के लोक नृत्यों की शानदार प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर गौरव गोयल थे।
संस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रिश्चियनगंज की बालिकाओं द्वारा हे गणनायक की प्रस्तुति के साथ हुआ। इसी प्रकार सेन्ट स्टीवंस सीनियर सैकण्डरी स्कूल द्वारा श्रीरामचंद्र कृपालु भजमन, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फॉयसागर द्वारा मुकुन्दा मुकुन्दा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर रोड द्वारा सामुहिक नृत्य, राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा रूनझुन बाजे घॅघरा, स्वामी सर्वानन्द सीनियर सैकण्डरी स्कूल द्वारा आगे बढ़ा तू अपने कदम, मीनू मनोविकास मन्दिर इन्क्लूसिव स्कूल द्वारा प्रेयर फॉर इण्डिया, हरिसुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा लघु नाटिका (पापा मेरे पापा), सेन्ट मैरी कॉन्वेंट स्कूल द्वारा केसरिया रंग आई एम इण्डिया, ईस्ट पॉइन्ट सीनियर सैकण्डरी स्कूल द्वारा पुरवा सुहानी आई रे, संस्कार सीनियर सैकण्डरी स्कूल द्वारा बांसूरी मीठी मीठी बाजे रे, एचकेएच पब्लिक स्कूल द्वारा सत्यमेव जयते, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुन्दर विलास द्वारा वन्दे मात्रम, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पहाड़गंज द्वारा ऎजी हॉ सा म्हारी रूनक झुनक, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल द्वारा भारत अनोखा राग रे, श्री बालाजी रॉयल पब्लिक स्कूल द्वारा संगीतमय योग तथा गुरूकुल पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल द्वारा बैण्ड की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक ए.एम.कवड़े, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण गर्ग, उपखण्ड अधिकारी अंकित कुमार, नगर निगम की उपायुक्त ज्योति ककवानी, जिला शिक्षा अधिकारी तेजपाल उपाध्याय सहित शिक्षा विभाग के अधिकारीगण एवं गाण्मान्य नागरिक उपस्थित थे।
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में अजमेर शामिल
स्वीप इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस में अजमेर के नाम दो रिकॉर्ड्स गुरूवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दर्ज हुए। इन रिकॉर्डों के प्रमाण पत्र गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर गौरव गोयल को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस के प्रतिनिधि ने प्रदान किए।
स्वीप के प्रभारी अरूण गर्ग ने बताया कि आनासागर झील के चारो और 25 हजार 50 व्यक्तियों ने मतदान की शपथ ली। इसके लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसी प्रकार आनासागर झील के चारों ओर सबसे लम्बी मानव श्रृंखला बनाने का प्रमाण पत्र भी दिया गया। यह अजमेर के लिए एक उपलब्धि है।
स्वीप में बेहतरीन कार्य करने वाले हुए सम्मानित
स्वीप के अन्तर्गत बेहतरीन कार्य करने वालों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जवाहर रंगमंच पर सम्मानित किया गया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी अंकित कुमार सिंह ने बताया कि जवाहर रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम में स्टेट लेवल क्वीज में तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए अंजु वैष्णव एवं करिशमा कंवर, निबंध प्रतियोगिता में लोकेन्द्र सिंह प्रथम, पूजा खत्री द्वितीय तथा कविता राठी तृतीय, पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में सतीश मीना प्रथम, तनिक्षा द्वितीय तथा निकिता तृतीय रही।
इसी तरह माण्डना प्रतियोगिता में रश्मि हेड़ा और लता भूतड़ा प्रथम, इंदू खंडेलवाल द्वितीय, सीमा जेथलिया और पूणिर्मा मंत्री तृतीय, वॉल प्रिंटिंग प्रतियोगिता में विक्रम सिंगोदिया और मोनिका चौहान प्रथम, नताशा जैन और रिि़द्धका जैन द्वितीय, नेहा सोनी, प्रिया लाम्बा, कविता, सविता तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में निधि चौधरी, पूजा राठौड़, चित्रा शेखावत,दिव्या जैन, अंकिता रावत, दिपिका कंवर, अर्चना राजवीर, मनिषा सिसोदिया, संजु विश्नोई, अभिलाषा, केसर कंवर, माण्डवी पंवार, सुभागी, सांखला, नव्या जोय और हर्षिता सकरावत को भी सम्मानित किया गया।
अजमेर में 25050 लोगों ने बनाई मानव श्रृंखला, मतदान की शपथ
अजमेर उपचुनाव 2018 : 1 फरवरी को होगी मतगणना
उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ दीपिका गौड, शरीफ अहमद अंसारी, कैलाश चंद कुम्हार, अजमेर उत्तर के इन्द्रा नंगलिया, कैलाश सैनी, डीनू रज्जो सक्सेना, अजमेर दक्षिण के आशा शुभम, लक्ष्मण खण्डेलवाल, निर्मला छलवानी, नसीराबाद के कैलाश चंद जैन, ताराचंद प्रजापति, गोपाल सिंह रावत, मसूदा के जगदीश प्रसाद, रामलाल रावत एवं सहदेव रेगर को सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार सूचना सहायक चैनाराम जाट, सुमन, योगेश, स्नेहदीप सिंह चौहान, राज बुन्देल, भवानी सिंह, मिलंनियम वॉटर सोनू पाण्डे, अवि गुप्ता, माधु सिंह और अविनाश तथा इलेक्ट्रोल लिट्रेरेसी क्ल्ब को सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाले यूनाईटेड अजमेर की कीर्ति पाठक, इण्डियन लेडिज क्लब की इन्दू जैन, बैंक ऑफ बड़ौदा के राजेन्द्र जैन, रोटेरी क्लब के निशा शेखावत, लॉयंस क्लब के आभा गांधी एवं सीमा शर्मा, लेखा सहायक अखिलेश जोशी, वीणा अग्रवाल, प्रोजेक्ट मैनेजर सुधाकर दाधीच को भी सम्मानित किया गया।