सापं को देखते ही लोग दर जाते है क्योंकि वो जहरीले होते है और डरावने भी होते है। एक बार जिसको काट ले बस उसका तो उसका बचना ही मुश्किल है। ऐसे ही एक जगह है जहां जहरीले सापों का बसेरा है। ब्राजील का एक आइलैंड जहां केवल जहरीलें गोल्डन पिट वाइपर सांप पाए जाते है। समुद्र मे स्तिथ इस आइलैंड का नाम llha de Queimada Grande है, पर इसे अब स्नेक आइलैंड के नाम से जाना जाता है। इस आइलैंड पर करीब 20,00,000 (बीस लाख) जहरीलें गोल्डन पिटवाइपर सांप रहते है। यहाँ पर सांप हर जगह दिखाई देते है जमीं पर चलते हुए, पेड़ो से लटकते हुए, चट्टानों में छिपे हुए। जहरीले सांपो कि इतनी अधिकता के कारण, ब्राजीलियन नेवी ने आम इंसानो का इस पर जाना प्रतिबंधित कर रखा है केवल सर्प विशेषज्ञों को शोध के लिए जाने कि आज्ञा है पर वो भी केवल तटीय इलाके में शोध करके लौट आते है आइलैंड के ज्यादा अंदर जाने कि किसी कि भी हिम्मत नहीं पड़ती है। सांपो की संख्या इतनी अधिक है कि हर एक वर्ग मीटर में पांच सांप रहते हैं यही नहीं इन सांपों कि गिनती विश्व के सबसे जहरीले सांपो में होती है।
यहां है ‘बेवकूफ होटल’ , सिर्फ नाम ही काफी है
अजब-गजब| महिला ने मौत के 10 दिन बाद संतान को दिया जन्म
VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो