Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर चुनाव : सीएम राजे को माली समाज ने ओढाई चुनरी, भेंट की तलवार - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर चुनाव : सीएम राजे को माली समाज ने ओढाई चुनरी, भेंट की तलवार

अजमेर चुनाव : सीएम राजे को माली समाज ने ओढाई चुनरी, भेंट की तलवार

0
अजमेर चुनाव : सीएम राजे को माली समाज ने ओढाई चुनरी, भेंट की तलवार
ajmer by-election 2018 cm vasundhara raje roadshow in ajmer
ajmer by-election 2018 cm vasundhara raje roadshow in ajmer

अजमेर। अजमेर संसदीय सीट को लेकर हो रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप लांबा के समर्थन में शनिवार को रोडशो करने आई मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को माली सैनी समाज की ओर से सम्मान चुनरी ओढाई गई तथा तलवार भेंट की गई। इस मौके पर चंद्रप्रकाश सैनी, रूपेश गहलोत, मोहित गहलोत, जितेन्द्र सिंगोदिया, विष्णु कच्छावा, देवेन्द्र जादम, मुकेश सैनी, विक्रम गहलोत समेत बडी संख्या में माली समाज के युवा मौजूद रहे।

ajmer by-election 2018 : cm vasundhara raje roadshow in ajmer
ajmer by-election 2018 : cm vasundhara raje roadshow in ajmer

राजे का अन्य समाजों की तरफ से भी शहर में जगह जगह जोरदार स्वागत हुआ। राजा साइकिल पर खंडेलवाल समाज, सेन समाज, राजपूत समाज, सिंधी समाज, पंजाबी और सिख सामज, धानका समाज, वाल्मिकी समाज, कोली समाज, बैरवा समाज, ब्रहाम्ण समाज, माली समाज, यादव समाज, वैष्य समाज, जांगिड समाज, बसीटा धोबी समाज, प्रजापति सामज, ग्वाला समाज, रावणा राजपूत समाज, मैथिली ब्रहामण समाज, मसीह समाज, रावत समाज, गुर्जर समाज, मेघवाल समाज, मुस्लिम समाज, स्वर्णकर समाज, जाट समाज, साधु समाज, दिगंबर जैन समाज, आर्य समाज, नाथ समाज, नायक समाज, खटिक समाज, जटिया समाज, सांसी समाज, लौहार समाज, रेगर समाज की विभिन्न संस्थाओं की ओर सें स्वागत किया गया।

इसी तरह कायस्थ समाज, सिन्धु संगीत समिति, धानका समाज, चौरसिया समाज, कहार समाज समिति, मोची समाज समिति, वसीटा समाज, स्वामी परिवार, स्वर्णकार समाज संस्था, सैन समाज समिति, तुलसी सेवा संस्थान, वैश्य समाज संस्था, तेली साहू समाज, मद्रासी समाज, रावणा राजपूत समाज, जाटव समाज संस्था, खत्री समाज की ओर से भव्य स्वागत किया गया।

ये भी पढें
अजमेर चुनाव : सीएम वसुंधरा राजे का रोडशो, बीजेपी ने दिखाई ताकत
अजमेर चुनाव : परवान चढा भाजपा का प्रचार, दिखाया दम