Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
विटामिन्स और कैल्शियम से भरपूर आलू है इन बीमारियों में कारगर - Sabguru News
होम Health Beauty And Health Tips विटामिन्स और कैल्शियम से भरपूर आलू है इन बीमारियों में कारगर

विटामिन्स और कैल्शियम से भरपूर आलू है इन बीमारियों में कारगर

0
विटामिन्स और कैल्शियम से भरपूर आलू है इन बीमारियों में कारगर
Vitamins and calcium rich potatoes are effective in these diseases
Vitamins and calcium rich potatoes are effective in these diseases
Vitamins and calcium rich potatoes are effective in these diseases

आलू खाने में तो टेस्टी होता ही है। साथ ही कई रोगों में भी लाभदायक होता है। इसमें कैल्शियम, लोहा विटामिन्स भी अधिक मात्रा में होता है। आलू को सब्जी में, रस और पीसकर चेहरे पर लगाकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
आलू शुष्क और गर्म होता है।

  • आलू का रस त्वचा को निखारने के लिए उपयोगी है, क्योंकि इसमें पोटेशियम, सल्फर और क्लोरीन की प्रचुर मात्रा होती है।
  • जले हुए स्थान पर कच्चा आलू पीसकर लगाएं। तेज धूप, लू से त्वचा झुलस गई हो तो कच्चे आलू का रस झुलसी त्वचा पर लगाने से सौंदर्य में निखार आता है।
  • एक या दोनों दुर्दे में पथरी होने पर केवल आलू खाते रहने से बहुत लाभ होता है। पथरी के रोगी को केवल आलू खिलाकर और बार बार अधिक पानी पिलाते रहने से गुर्दे की पथरी और रेत आसानी से निकल जाती है।
  • सर्दी में ठंडी-सूखी हवाओं से हाथों की त्वचा पर झुर्रियां पड़ने पर कच्चे आलू को पीसकर हाथों पर मलें। इससे झुर्रियां ठीक हो जाएंगी।
  • आलू उबालकर, छीलकर इसके छिलकों को चेहरे पर रगड़ें। इससे मुंहासे ठीक हो जाते हैं।

Video:HOT GIRLS: ये हैं दुनिया की सबसे हॉट फिगर वाली महिला

HOT VIDEO: पाकिस्तान की 5 सबसे सुन्दर नेता, हुस्न देख दीवाने हो जाओगे

VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो