![दस साल एक ही बेंच के पीछे पड़ा रहा फोटोग्राफर दस साल एक ही बेंच के पीछे पड़ा रहा फोटोग्राफर](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/01/life-on-park-bench-photo-series-kiev-ukraine-yevhen-kotenko-5-5a6add7179238__880.jpg)
![Photographer lying behind a single bench for ten years](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/01/life-on-park-bench-photo-series-kiev-ukraine-yevhen-kotenko-5-5a6add7179238__880.jpg)
Photographer lying behind a single bench for ten years
यूक्रेन के फोटोग्राफर Yevhen Kotenko ने अपनी लाइफ के दस साल सिर्फ एक बेच के साथ फोटोग्राफी में ही निकाल दिए| उन्होंने दस साल एक पार्क की बेंच के फोटोग्राफी प्रोजेक्ट में ही इन्वेस्ट कियेऔर उनका नतीजा कुछ ऐसा रहा जिसे आप देख सकते हैं| दस साल में इस बेंच के साथ बहुत कुछ बदल चूका था यहाँ तक की उसका रंग भी बदल गया था, लेकिन कुछ चीज़े थी जो नहीं बदली थी| इस पर Kotenko ने कहा कि, ‘मैंने खुद को कोई टाइम लिमिट नहीं दी थी न ही कोई गोल दिया था| मैं सिर्फ किचन में जाता था और खिड़की से बाहर देखता रहता था| हर बार वहां पर कुछ ना कुछ देखने को होता ही था| ऐसी बहुत सी चीज़े थी जो बुरी भी हुई हैं लेकिन उनके बारे में ना सोचना ही ठीक रहेगा|’
Kotenko ने अपने प्रोजेक्ट को Kyiv art pub में भी डिस्प्ले के लिए रखा गया था वो कहते हैं ‘मैं सिर्फ 1 किमी ही दूर गया था जहाँ पर मेरा अपार्टमेंट था| उसमे मेरे पेरेंट्स अब भी रहते हैं उस नज़ारे को देखने के लिए|
VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE