Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
खूबसूरत महलों के साथ शानदार बावड़ियों का भी राजस्थान में करें दीदार - Sabguru News
होम Tour & Travel खूबसूरत महलों के साथ शानदार बावड़ियों का भी राजस्थान में करें दीदार

खूबसूरत महलों के साथ शानदार बावड़ियों का भी राजस्थान में करें दीदार

0
खूबसूरत महलों के साथ शानदार बावड़ियों का भी राजस्थान में करें दीदार
Brilliant baboons with beautiful palaces also make in Rajasthan
Brilliant baboons with beautiful palaces also make in Rajasthan
Brilliant baboons with beautiful palaces also make in Rajasthan

सबगुरु न्यूज़, राजस्थान का जयपुर अपने खूबसूरत महलों के साथ प्राचीन बावड़ियों के लिए भी जाना जाता है, जिन्हें देखने के लिए देश-दुनिया से पर्यटक आते हैं| जयपुर में आज भी कई छोटी-बड़ी बावड़ियों हैं|

नीमराना की बावड़ी

नीमराना राजस्थान के अलवर जिले का एक प्राचीन शहर हैं, जो अपने ऐतिहासिक किले के लिए जाना जाता है| नीमराना, अपनी प्राचीन बावड़ियों के लिए भी प्रसिद्ध है| यह एक नौ मंजिला बावड़ी है, जिसकी लंबाई लगभग 250 फुट व चौड़ा 80 फुट होगी| इस बावड़ी का आकार इतना बड़ा था कि समय आने पर सैना की एक छोटी टुकड़ी को इसमें आसानी से छुपाया जा सकता था|

पन्ना मीना की बावड़ी

जयपुर के आमेर स्थित पन्ना मीना बावड़ी एक प्राचीन संरचना है, जो अपनी खूबसूरत कलाकृतियों के लिए जानी जाती है| इस खूबसूरत बावड़ी के एक ओर जयगढ़ दुर्ग है, जिसे सैनिक इमारतों में से एक माना जाता है|

भीकाजी की बावड़ी

राजस्थान के अजमेर से लगभग 13 किमी की दूरी पर स्थित गगवाना में एक 400 वर्ष पुरानी बावड़ी मौजूद है, जिसे ‘भिकाजी की बावड़ी’ के नाम से जाना जाता है| इस बावड़ी में कई प्राचीन शिलालेख मौजूद हैं, जिन पर उस समय की महत्वपूर्ण घटनाओं का वर्णन किया हुआ है|

हाड़ी रानी की बावड़ी

टोंक जिले के टोडरसिंह शहर में स्थित एक प्राचीन बावड़ी है, जिसका निर्माण बूंदी की राजकुमारी हाड़ी ने करवाया था| बावड़ी में दो मंजिला गलियारें भी हैं, जिनके एक-एक ओर खूबसूरत मेहराव बने हुए हैं| बावड़ी की निचली मंजिल पर ब्रह्मा, गणेश और देवी महिषासुर दामिनी की मूर्तियां स्थापित की गई हैं|

रानी जी बावड़ी

राजस्थान के बूंदी स्थित ‘रानी जी बावड़ी’ की खूबसूरत बावड़ियों में की जाती है| बावड़ी तक पहुंचने के लिए एक भव्य प्रवेश द्वार को पार करना होता है, जहां से घुमावदार खंभे और चौड़ी सीढ़ियां शुरु होती हैं| यहां लगभग 100 सीढ़ियां बनी हुई हैं|

WOW! ठंड के मौसम में भी गर्म रहता है इन कुंडों का पानी

Video:देखिये आयेशा टाकिया का ये लेटेस्ट हॉट वीडियो, दिख रहीं हैं बेहद हॉट

VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो