Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जानिए पैनकार्ड से जुडे ये नए और जरूरी नियम वरना रुक जायेंगे आपके ये काम - Sabguru News
होम Breaking जानिए पैनकार्ड से जुडे ये नए और जरूरी नियम वरना रुक जायेंगे आपके ये काम

जानिए पैनकार्ड से जुडे ये नए और जरूरी नियम वरना रुक जायेंगे आपके ये काम

0
जानिए पैनकार्ड से जुडे ये नए और जरूरी नियम वरना रुक जायेंगे आपके ये काम
Know these new and important rules attached to the PANcard will stop your work.
Know these new and important rules attached to the PANcard will stop your work.

Know these new and important rules attached to the PANcard will stop your work.

सबगुरु न्यूज़, नयी दिल्ली : वर्ष 2018 में सरकार ने कई नियमों में बदलाव किया है जिसे आपके लिए जानना जरूरी है| इन नये नियमों में टैक्स चोरी से लेकर पैसों के लेन-देन में पार्दर्शिता बनी रहे इसके लिए भी सरकार ने कड़े कदम उठाने का काम किया है|  अब पैन कार्ड न होने पर आपके कई कामों में अड़चन आ सकती है| आइए यहां हम आपको बताते हैं कि पैन कार्ड न होने पर आपके कौन-कौन से काम रुक सकते हैं|||

  • बैंक में खाता खुलवाने के लिए पैन कार्ड की आवश्‍यकता होगी| साथ ही यदि आप फिक्स डिपॉजिट (एफडी) करवाना चाहते हैं तब भी आपको पैन कार्ड की जरूरत होगी|
  • यदि आप 31 मार्च 2018 तक आपने बैंक खाते को पैन कार्ड से लिंक नहीं किया है तो आपका खाता वैध नहीं माना जाएगा|
  • बैंक में अब 50 हजार रुपये या उससे अधिक पैसा जमा करने के लिए भी पैन कार्ड देना जरूरी है| इस नियम को जल्द लागू किया जा सकता है|
  • आप बिना पैन कार्ड के प्रॉपर्टी,गाड़ी नहीं खरीद पाएंगे|
  •  यदि आप विदेश जाना चाहते हैं और उसके लिए हवाई टिकट बुक करने जा रहे हैं तो यह आपके लिए जानना जरूरी है| भविष्य में बिना पैन कार्ड के फ्लाइट टिकट बुक करने में मुश्‍किल पैदा हो सकती है|

देश से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो