मैनचेस्टर। मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ी एलेक्सिस सांचेज को बार्सिलोना के लिए खेलने के दौरान कर चोरी करने के मामल में 16 महीनों की सजा हो गई है।
‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार चिली के 29 वर्षीय खिलाड़ी ने माना कि बार्सिलोना में अपने समय के दौरान उन्होंने स्पेनिश कर प्राधिकारियों को 12.4 लाख डॉलर का घपला किया। उन्हें अपने फोटो अधिकारों से यह रकम मिली थी।
सांचेज पर 728,883 डॉलर रुपए का जुर्माना लगाया गया है और उन्हें अधिकारियों को यह रकम देनी होगी। यदि वह अगले दो सालों में कोई अपराध नहीं करते हैं तो वह जेल की सजा से बच जाएंगे।