Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अदालत ने इंद्राणी मुखर्जी को न्यायिक हिरासत में भेजा - Sabguru News
होम Delhi अदालत ने इंद्राणी मुखर्जी को न्यायिक हिरासत में भेजा

अदालत ने इंद्राणी मुखर्जी को न्यायिक हिरासत में भेजा

0
अदालत ने इंद्राणी मुखर्जी को न्यायिक हिरासत में भेजा
Delhi Court Sends Indrani Mukerjea To Judicial Custody
Delhi Court Sends Indrani Mukerjea To Judicial Custody
Delhi Court Sends Indrani Mukerjea To Judicial Custody

नई दिल्ली। यहां एक अदालत ने पूर्व मीडिया शख्सियत इंद्राणी मुखर्जी को आईएनएक्स मीडिया से संबंधित मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। केंद्रीय जांच एजेंसी की दो दिन की अभिरक्षा समाप्त होने के बाद उन्हें विशेष न्यायाधीश सुनील राणा के समक्ष पेश किया गया।

एक मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के कथित रूप से शामिल होने के संबंध में उनसे पूछताछ की गई।

पिछले वर्ष 15 मई को सीबीआई ने कार्ति के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचने, धोखाधड़ी, भ्रष्ट और अवैध काम के लिए धन लेने, सरकारी कर्मचारी को निर्णय बदलने के लिए प्रभावित करने और आपराधिक दुराचार के मामले दर्ज किए थे।

कार्ति चिदंबरम पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कथित रूप से मुम्बई के आईएनएक्स मीडिया (अब 9एक्स मीडिया) को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) से हरी झंडी दिलाने के नाम पर 3.5 करोड़ रुपये लिए थे। उस समय आईएनएक्स मीडिया को इंद्राणी मुखर्जी और पीटर संचालित कर रहे थे। ये दोनों शीना बोरा हत्याकांड में आरोपी हैं।

दर्ज एफआईआर में पी. चिदंबरम का उल्लेख नहीं है, यद्यपि मामले के अनुसार उन्होंने 18 मई 2007 को एफआईपीबी बैठक में कंपनी में 4.62 करोड़ रुपए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को एफआईपीबी स्वीकृति दी थी। कार्ति ने आरोपों को सिरे से गलत बताया है।