Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
फ्रांस : चलती कार में मोबाइल यूज करने पर प्रतिबंध - Sabguru News
होम World Europe/America फ्रांस : चलती कार में मोबाइल यूज करने पर प्रतिबंध

फ्रांस : चलती कार में मोबाइल यूज करने पर प्रतिबंध

0
फ्रांस : चलती कार में मोबाइल यूज करने पर प्रतिबंध
France bans drivers from using mobile phone even when car is stopped
France bans drivers from using mobile phone even when car is stopped
France bans drivers from using mobile phone even when car is stopped

पेरिस। फ्रांस ने कार में चालक द्वारा मोबाइल का प्रयोग करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह रोक उस स्थिति में भी लागू रहेगी जब कार चल न रही हो और वाहन का इंजन बंद हो। हालांकि, अधिकृत पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के बाद इसमें मोबाइल का उपयोग किया जा सकेगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय अखबार ‘ले फिगारो’ के हवाले से बताया कि अदालत के एक नए आदेश के तहत प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर चालक का लाइसेंस तत्काल निरस्त किया जाएगा।

आदेश के अनुसार गाड़ी खराब होने पर या दुर्घटना की स्थिति में ही मोबाइल का प्रयोग किया जा सकता है।

फ्रांस ने दशकों से कम होती सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में अचानक से बढ़ोतरी होने के बाद खतरनाक रूप से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कदम उठाया है। सरकार ने हाल ही में दो लेन वाली सड़कों पर गति सीमा 90 से घटाकर 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की थी।