बर्लिन। यूरोप की विमानन एवं रक्षा कंपनी एयरबस ने शुक्रवार को पुष्टि की कि जर्मनी के अभियोजक पक्ष ने कंपनी पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच बंद कर दी है।
एयरबस ने म्यूनिख सार्वजनिक अभियोजक की ओर से जारी जुर्माने के नोटिस को स्वीकार कर लिया है और 9.8 करोड़ डॉलर की राशि जुर्माने के तौर पर अदा करने को भी सहमत हो गया है।
बयान के मुताबिक, यह जांच आस्ट्रिया को 2012 में यूरोफाइटर विमान बेचे जाने में रिश्वतखोरी के संबंध में थी। जांच के नतीजों में रिश्वतखोरी के आरोपों की पुष्टि नहीं हुई है।