Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
RECIPE- मटर पैनकेक खाएं और हो जाए हेल्थी, जानिए बनाने की विधि - Sabguru News
होम Recipes RECIPE- मटर पैनकेक खाएं और हो जाए हेल्थी, जानिए बनाने की विधि

RECIPE- मटर पैनकेक खाएं और हो जाए हेल्थी, जानिए बनाने की विधि

0
RECIPE- मटर पैनकेक खाएं और हो जाए हेल्थी, जानिए बनाने की विधि
RECIPE- Eat pea pancakes and become healthy, know how to make
RECIPE- Eat pea pancakes and become healthy, know how to make

RECIPE- Eat pea pancakes and become healthy, know how to make

सबगुरु न्यूज़| अगर आप भी मटर के चाहने वाले हैं तो हम आज आपको बताएंगे हरी मटर के पैनकेक बनाने की विधि। यह मटर पैनकेक काफी स्‍वादिष्‍ट होने के साथ साथ हेल्‍दी भी होते हैं। आइये जानते हैं हरी मटर पैनकेक को बनाने की विधि।RECIPES

खाने के साथ पुदीने की चटनी का ले मज़ा

सामग्री-
हरी मटर- ¾ कप उबली हुई
चावल का आटा- ½ कप
बेसन- ½ कप
हल्‍दी – ¼ चम्‍मच
ईनो- ½ चम्‍मच
नमक- स्‍वादअनुसार
तेल- 2 चम्‍मच
टमाटर- ¼ कप
गाजर- ½ कप घिसा हुआ
हरी मिर्च – 2 चम्‍मच
पनीर- 4 चम्‍मच
पानी- जरुरत के अनुसार

बच्चो के लिए बनाये एप्पल हनी पैनकेक

बनाने की विधि –

उबली हुई मटर का पेस्‍ट बना लें और उसे एक कटोरे में निकाल लें। फिर उसमें चावल का आटा, बेसन, हल्‍दी, हरी मिर्च और नमक मिक्‍स करें।अब इसमें धीरे धीरे करते हुए पानी मिक्‍स करें। उसके बाद ईनो डालें। ईनो डालने के बाद मिश्रण को ज्‍यादा चलाना नहीं चाहिये नहीं तो वह फूलेगा नहीं। अब एक नॉन स्‍टिक पैन को गरम करें, उसमें तेल लगाएं।अब एक कल्‍छुल में पैन के का मिश्रण भरें और उसे तवे पर डाल कर छोटे पैन केक बनाएं।अब ऊपर से घिसी पनीर, चीज, टमाटर और थोड़ा सा तेल डालें। फिर पैन केक को पलट दें और दूसरी ओर भी सेंके।अब आपके मटर के पैनकेक तैयार हैं, इन्‍हें चटनी के साथ सर्व करें।

व्रत में खाए यह पदार्थ और रहें हस्टपुष्ट

VIDEO राशिफल 2018 पूरे वर्ष का राशिफल एक साथ || ग्रह नक्षत्रों का बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो