देहरादून। उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए 29 अप्रेल से खुलेगा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
परंपरा के अनुसार उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में उखीमठ के श्रीओंकारेश्वर मंदिर में बुधवार को आयोजित हुई बैठक के बाद यह घोषणा की गई। आठवीं सदी के शिव मंदिर को खोलने की घोषणा ज्योतिषियों व पुजारियों के साथ परामर्श के बाद की जाती है।
मंदिर के द्वार खोलने का समय सुबह 6.15 बजे तय किया गया है। केदारनाथ चारधाम यात्रा के प्रसिद्ध चार मंदिरों में से एक है, जहां दुनिया भर से लाखों तीर्थयात्री हर साल आते हैं। अन्य प्रसिद्ध तीन धार्मिक मंदिरों में बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री शामिल हैं।