Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
फ्लोरिडा स्कूल में गोलीबारी के पीड़ितों की याद में सड़कों पर उतरा हुजूम - Sabguru News
होम World Europe/America फ्लोरिडा स्कूल में गोलीबारी के पीड़ितों की याद में सड़कों पर उतरा हुजूम

फ्लोरिडा स्कूल में गोलीबारी के पीड़ितों की याद में सड़कों पर उतरा हुजूम

0
फ्लोरिडा स्कूल में गोलीबारी के पीड़ितों की याद में सड़कों पर उतरा हुजूम
These are the victims of the Florida school shooting
These are the victims of the Florida school shooting
These are the victims of the Florida school shooting

मियामी। फ्लोरिडा के एक स्कूल में 19 वर्षीय पूर्व छात्र द्वारा की गई गोलीबारी में मारे गए 17 लोगों की याद में हजारों लोगों ने जुलूस निकालकर शोक जताया। छात्र को अनुशासनहीनता के आरोप में स्कूल से निकाल दिया गया था।

निकोलस क्रूज ने बुधवार को पार्कलैंड के मार्जरी स्टोनमैन डगलस हाई स्कूल में अमरीकी इतिहास की सबसे भयावह गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था।

पार्कलैंड के पाइन ट्रेल्स पार्क में शोक जताने जुटे लोग उस समय भावुक हो गए, जब इस घटना का शिकार हुई अपनी 14 वर्षीय बेटी के बारे में एक पिता ने बोलना शुरू किया।

उन्होंने कहा कि जेमी पार्टी की जान हुआ करती थी। भावुक पिता ने कहा कि पिछले साल अपने भाई को खो देने के बाद उन्हें लगा कि यह तकलीफ असहनीय है, लेकिन बेटी को खो देना उनके लिए और बुरा और बद्दतर है।

उनके बगल में खड़े अधिकारियों और धार्मिक नेताओं ने दुख की इस घड़ी में एकजुटता बनाए रखने की अपील की।

शोक संतप्त लोगों ने मारे गए 17 लोगों की तस्वीरों के सामने फूल चढ़ाए और मोमबत्तियां जलाई और सहानुभूति, आशा व समर्थन भरे संदेश लिखे।

लोगों ने पोस्टर पकड़ रखे थे, जिसमें ‘बस अब और नहीं’ और ‘एनआरए हमारे बच्चों की हत्या करना बंद करो’ लिखा हुआ था।

इस खूनखराबे के बाद क्रूज फरार हो गया था, लेकिन एक घंटे बाद पड़ोसी शहर कोरल स्प्रिंग्स से पकड़ा गया और उसे सुनियोजित तरीके से 17 लोगों की हत्या करने का आरोपी बनाया गया।